तेजल ज्ञान (मुकेश कुकणा) मेड़ता। अखिल भारतीय स्वामिनाथन आयोग कमेटी के प्रदेश प्रभारी व नागौर जिलाध्यक्ष मुकेश कुकणा के जन्मदिवस पर मेड़ता विधानसभा क्षैत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीटन में जिलाउपाध्यक्ष रामप्रकाश सिहाग के नेतृत्व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया व पौधे लगाये गये पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय किसान संघर्ष समिति के ग्राम इकाई के अध्यक्ष दलाराम बढ़ियासर रामलाल खदाव महादेव ग्वाला भूराराम गवाला सरवण ग्वाला व प्रधानाध्यापक भोमाराम शारीरिक शिक्षक रामकुमार अध्यापक शोभाराम लक्ष्मण राम वरिष्ठ अध्यापक राजेश जांगिड़ वरिष्ठ अध्यापक मय स्टाफ व आयोग कमेटी के मेडता ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे व उपाध्यक्ष रामप्रकाश सिहाग ने कहा की पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के अधिक से अधिक पेड पौधे लगाये जाये कुकणा के जन्मदिवस पर आयोग कमेटी राजस्थान के सभी पदाधिकारीयो ने सम्पूर्ण राजस्थान मे पोधारोपण अभियान की शुरुआत करने का फैसला लिया और बारिश के मौसम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने को सकंल्पबद हुये व पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।