करौली (करतार सिंह चौधरी तेजल जाट समाचार पत्र संवाददाता)।
राजस्थान नर्सेस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुसिराम मीना अनुसंसा पर राजस्थान प्राइवेट नर्सेस एसोएसिसन प्रदेशअध्यक्ष प्रदीप चौधरी द्वारा जयपुर कुंभा मार्ग स्थित शिवम होटल मे हुई मीटिंग मे राजस्थान नर्सेस संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारीनी का विस्तार करते हुए बरगमा निवासी दीपेश लहकोडिया पुत्र श्री दाताराम जाट को राजस्थान स्टूडेंट नर्सेस संघर्ष समिति का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया प्रदीप चौधरी ने बताया की की इससे पहले लहकोडिया करौली जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे उनके अच्छे कार्य एवं हुनर को देखते हुए उन्हे प्रदेश कार्यकारीनी मे सम्मलित किया गया इस दौरान विवेक पंकज लोकेश आदि उपस्थित रहे।