Breaking News

जाट समाज भीलवाड़ा का सामूहिक विवाह 18 जुलाई को बनेडा मैं

तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा)। 18 जुलाई 2021 को राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय जाट सामूहिक विवाह कार्यक्रम श्री कूल मूँड देवनारायण का स्थान (देव मंगरी ) बनेड़ा मेँ आयोजित होगा।
17 जुलाई 2021 रात्रि 9:00 बजे भजन संध्या मे राजस्थान के जाने-माने कलाकार धर्मराज चौधरी एंड पार्टी तथा जेवीपी मीडिया ग्रुप के कलाकार नृत्य के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। 18 जुलाई 2021 को प्रातः
7:15 बजे बिंदोली, सुबह 9:15 बजे तोरण व फेरा, 1:15 बजे आशीर्वाद समारोह, के बाद समापन होगा। संगठन के महामंत्री तोगड़ा ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से सभी समाज सेवी संगठनों से जुड़े अतिथि उपस्थित होंगे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …