Breaking News

राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में रविवार को द्वितीय जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा)। बनेड़ा-राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान मे रविवार को द्वितीय जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन कुल मण्ड देवनारायण मंदिर (देव मंगरी आमली) बनेड़ा आयोजित हुआ। जिसमें 5 जोड़े परिणय सूत्र बंधे संगठन के महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बताया कि राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन की पुर्व संध्या पर शनिवार रात्रि को देव मंगरी स्थित सम्मैलन स्थल पर रात्रि 9:00 बजे विशाल भजन संध्या का हुआ।

जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक धर्मराज चौधरी एंड पार्टी जे वी पी मीडिया ग्रुप के कलाकार निरमा चौधरी एंड विक्की ने कार्यक्रम में शमा बांधी साथ ही शोभाराम तोगडा सहित अन्य कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियोँ मैं सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया, साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले कवि सोहन लाल चौधरी ने समाज में फैली कुरितियो, बाल विवाह, अफीम का सेवन, मृत्यु भोज आदि गीतों के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए कुरितियां त्यागने पर बल दिया।

कार्यक्रम में पधारे आदर्श जाट महासभा की टीम के सदस्य एवं प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जानू ने स्वामी शादी के कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की एवं 51000 रु नकद सहायता देकर टीम को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के दौरान ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह व तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर के सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेवीपी मीडिया ग्रुप के किवाडा द्वारा किया गया। रविवार को प्रात को प्रातः 7:15 बजे माताजी का खेड़ा चौराहे से बैंड-बाजे मश्क बाजे की धुन पर क वर घोड़े तथा वधू को रथ में बैठाकर बिंदोली शुरू हुई, जिसमें शामिल महिला पुरुष नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां पर प्रात 9:15 बजे सामुहिक तोरण मारने के पश्चात व 1:15 बजे आशीर्वाद समारोह, के बाद समापन हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से सभी समाजसेवी संगठनों से जुड़े अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के सफल एवं शानदार आयोजन पर सभी ने प्रशंसा की।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …