तेजल ज्ञान गोटन:-(दिनेश कड़वासरा)। कस्बे के अमर शहीद भंवराराम खोखर की 22वीं पुण्यतिथि पर शहीद भंवराराम खोखर के परिवार और ग्रामवासियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनकी शहादत को याद किया। शहीद भंवराराम खोखर 19 जुलाई 2000 को कारगिल क्षेत्र में बजरंग चैक पोस्ट पर तैनात सैनिक भंवराराम दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।इससे पूरा गांव उनकी शहादत पर आज भी गर्व करता है। कस्बे के पुलिस थाने के पास शहीद स्मारक पर शहीद भंवराराम खोखर की प्रतिमा पर लायंस क्लब व लियो क्लब के सदस्यों द्वारा भी पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी।
गोटन एसएचओ राधेश्याम चौधरी ने कहा कि शहीद की शहादत को भुला नही जा सकता है। एक सैनिक देश के लिए अपने प्राणों की प्रवाह किये बगैर देश की सेवा में रात दिन लगा रहता है।
लायंस क्लब गोटन शताब्दी जॉन चेयरमैन रविन्द्र खोखर ने कहा कि भंवराराम खोखर ने देश के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था ऐसे शहीदों को बार बार सलाम की अपने घर परिवार की परवाह किए बगैर अपने प्राणों को देश हित के लिए न्यौछावर कर दिया। शहीद भंवराराम खोखर हमेशा अमर रहेंगे। इस समय देवरी धाम के पूज्य शास्त्री जी रामदास जी महाराज, वीरांगना मुन्नीदेवी रामभरोस खोखर, संजीव खोखर, गोटन एसएचओ राधेश्याम चौधरी, लायंस क्लब गोटन शताब्दी जॉन चेयरमैन रविन्द्र खोखर, अध्यक्ष प्रेम सियाक, पूर्व अध्यक्ष शंकरसिंह, नेमीचंद शर्मा, परमेश्वर पालड़िया, रामनिवास सियाक,रामकिशोर कस्वा(सेनू) आदि उपस्थित रहे।।
इनका कहना है:-
एक सिपाही हमेशा देश सेवा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर देश की सेवा करता है। अपने घर परिवार समाज से दूर एक संपूर्ण देश को ही एक समाज मानता है ऐसे वीर सैनिक की पुण्यतिथि मनाने पर हमें गर्व महसूस होता है।
राधेश्याम चौधरी (थानाधिकारी गोटन)