सरपंच पारस गुर्जर ने गांव में शुरू किया मिशन कायाकल्प
तेजल ज्ञान गोटन: (दिनेश कड़वासरा)। ग्राम पंचायत रजलानी में सरपंच पारस गुर्जर द्वारा चलाए गए मिशन कायाकल्प मुहिम के तहत मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान जोर पकड़ने लगा है व इस अभियान का खासा असर नजर आने लगा है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाड़ीवाल ने बताया कि सरपंच पारस गुर्जर के नेतृत्व में गांव के सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर मिशन कायाकल्प के तहत रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही कोरोना बचाव संबंधी, शिक्षाप्रद नारे व स्वच्छता रखने के स्लोगन लिखकर सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थलों की दशा सुधारी जा रही है ताकि इन स्लोगनों को पढ़कर ग्रामीण अपने जीवन में उतार सकें। गांव के सरकारी विद्यालयों की खस्ताहाल दीवारों पर रंग रोगन करवाकर उनकी दुर्दशा सुधारी जा रही है और इसको लेकर गांव के युवा सरपंच पारस गुर्जर की अगुवाई में सोशल मीडिया पर मिशन कायाकल्प मुहिम चलाकर सभी सरकारी भवनों की हालत सुधारने की अनूठी पहल की है। इसी क्रम में सरपंच पारस गुर्जर ने रिड़मलजी की ढाणी, डांगवाली ढाणी व शिवनाथनगर की विद्यालयों की दीवारों पर रंग रोगन करवाने के साथ ही उन पर दैनिक उपयोग में आने वाले विभिन्न स्लोगन लिखवा रहे हैं तथा इन दीवारों के आसपास उगी बबूल की गाड़ियों को स्वयं सरपंच पारस गुर्जर काटकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गांव के ही उप स्वास्थ्य केंद्र की भी दशा सुधारने को लेकर युवा सरपंच पारस गुर्जर ने हेल्प मिशन मुहिम चलाकर स्थानीय ग्रामीणों व भामाशाहों की मदद से आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति के साथ ही कई भौतिक संसाधन व मेडिकल उपकरण भी जुटाने का अभियान शुरू किया है। कोरोना के इस विकट दौर में भी ग्राम पंचायत रजलानी में स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र विविध प्रकार के भौतिक संसाधनों व सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है और यहां सुविधाओं के नाम पर बहुत कुछ कमियां हैं। ऐसे में युवा सरपंच पारस गुर्जर के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर स्वास्थ्य कर्मियों से पूरी जानकारी जुटाकर सरकारी स्तर पर सुविधाएं जुटाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तथा भामाशाह व ग्रामीणों के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र की सूरत सुधारने की पहल की है। वहीं इसको लेकर सरपंच पारस गुर्जर ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय समाजसेवियों और भामाशाहों को हेल्प मिशन ग्रुप में जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र की मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने को लेकर अब तक कई लोगों ने तरह तरह की घोषणाएं की है और यह क्रम निरंतर जारी है। जिसके बाद शीघ्र ही रजलानी गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त सुविधाएं जुटाई जाएगी। युवा सरपंच पारस गुर्जर द्वारा चलाए जा रहे मिशन कायाकल्प अभियान की सभी ग्रामवासी सराहना कर रहे हैं।