Breaking News

खंडेला प्रधान ने नवसृजित ग्राम पंचायत गढभोपजी के नवीन भवन निर्माण का किया शिलान्यास

तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा) राजस्थान सीकर कांवट। नवसृजित ग्राम पंचायत गढभोपजी के नवीन भवन निर्माण का शिलान्यास रविवार को पंडित सांवरमल शर्मा के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर मुख्य अतिथि खंडेला प्रधान डां.गिरिराज व सरपंच मुरली देवी ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

भूमि पूजन समारोह में जुगलपुरा सरपंच कैलाश चंद्र मीणा, भादवाडी सरपंच प्रतिनिधि पोखर मल सेपट, लोहरवाडा पंचायत समिति सदस्य दारासिंह सामोता, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामावतार बड़सरा, कैलाश सामोता, सांवरमल कुलहरिया, मांगीलाल वर्मा, गुलजारीलाल सामोता, आनंदी लाल सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोखर सहित कई ग्रामीणजन मौजूद थे। भवन महात्मा गांधी योजना एवं 15 वा वित्त आयोग की राशि 49.50 लाख रुपैया की वित्तीय स्वीकृति माननीय जिला कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय द्वारा जारी की गई है। भवन का निर्माण पंचायती राज विभाग के एईएन रविंद्र चाहर व कनिष्ठ तकनीकी सहायक विजय कुमार सैनी की देखरेख में होगा। इस दौरान खण्डेला पंचायत समिति प्रधान डां.गिरिराज व उपस्थित अतिथियों ने पौधारोपण किया। गढभोपजी संरपच प्रतिनिधि सुरेश रैगर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …