म्हारी छोरियां छोरों से कम है कही
लड़कियां लड़कों से कम नहीं है
तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (हरदेव गोदारा)। जमाने के अनुसार अच्छे संस्कारों में होते हुए आज की दुनिया में लड़कियों ने आकाश छू लिया है आज लड़कियां कई संस्कारों के साथ सही परिवार के साथ सही मान सम्मान के साथ रहे तो नारी का सम्मान होता है लेकिन आज भी कलयुग में नारी का सम्मान नहीं अपितु बदनाम हो रहा है आज के हर देश के युवाओं से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि नारी का सम्मान करना सीखो एक नारी का रूप अलग-अलग होता है। एक नारी मां होती है एक नारी बेटी होती है एक नारी बहू होती है एक नारी घर की लक्ष्मी होती है एक नारी घर के आंगन की खुशियां भर देती है मैं हृदय से उन बेटियों का आभार प्रकट करता हूं जो अपने अच्छे संस्कारों में पलकर बड़ी होकर अपने कुल का नाम रोशन करती है आगे चलकर देश का नाम रोशन करती है ऐसी नारी को देश के लिए सम्मान होना गौरव की बात है कुछ लोग समझते हैं की बेटी पराया धन होती है लेकिन बेटी लक्ष्मी का रुप होती है जिस घर में लक्ष्मी होती है उस घर में कभी दुख नहीं आता है जिस घर में लक्ष्मी का निवास होने से अपना आंगन भगवान विष्णु का निवास होता है।
लेकिन आज समाज मे चल रहा आटा-साटा के कारण हमारी बहुत सारी बेटियां अपनी खुशियों का गला घोंट रही है। और अपने माता-पिता की बात मानकर अपनी जिंदगी घुट-घुट कर काट रही है। पिछले दिनों हमारी समाज की नागौर जिले की बेटी की न्यूज मेने पढ़ी थी बहुत दुख हुआ मुझे, पर आज हम सबको जागने ओर जगाने का समय आ गया है। हम सब चाहे तो बाकी की बेटियों को तो बचा सकते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के कारण बेटियों का अपमान होता है मुझे दुख इस बात का है फेसबुक व्हाट्सएप पर बहन बेटियों का फोटो को गलत तरीके से उपयोग करना उसको मैं महान दोषी मानता हूं क्योंकि बेटी किसी की बहू है किसी की बहन है किसी की मां है। अतः एक बार हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़कर अपने अंतरात्मा में सम्मान करें।
बेटी माया जाट को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं