तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा)। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में 17-18 जुलाई 2021 को श्री कुलमँड का देवनारायण बनेड़ा में द्वितीय जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन किया गया, जिसमें भीलवाड़ा और अजमेर जिले के 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और सैकड़ों समाज बंधुओं की उपस्थिति में अपने वैवाहिक जीवन में उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के महामंत्री शोभाराम तोगड़ा के आवास जाट वाटिका बनेड़ा को जनकपुरी का रूप दिया गया, जहां पर दुल्हनों के ठहरने की व्यवस्था की गई और नारायण दगोलिया के श्री देव कृषि फार्म बबराणा को दूल्हों के ठहरने के लिए अयोध्यापुरी के रूप में सजाया गया।
अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था कान्हा रिसोर्ट बनेड़ा पर की गई। विवाह सम्मेलन के मौके पर राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी, जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, संरक्षक नंदराम मंडा, महामंत्री शोभाराम तोगड़ा, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा, उपाध्यक्ष भैरूलाल डगेर चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल डूँडा, सँरक्षक डालचंद डूकिया, बनेड़ा अध्यक्ष मांगीलाल सरूडिया, महामंत्री कैलाश लेगा, चित्तौड़ उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोटिया, हीरालाल भदाला, मथरा लाल मंडेल, देवीलाल भदाला, सुवालाल मंडा, बद्री लाल नरादनिया, बद्री लाल खारेल, लेहरु लाल काला, बद्रीलाल लेडा, मथरा लाल माँदल, धन्नालाल थरोदा अध्यक्ष कोटड़ी, देवीलाल गुलरिया, हरफूल तोषनीवाल, शंकर लंबरदार, गणेश खाणोटिया, ऊँकार छापरवाल, रामस्वरूप सारण, रामलाल दतुलिया अध्यक्ष राजसमंद, सुरेश तोगडा गंगापुर, बदनोर अध्यक्ष जगदीश खाणोटिया, राम गोपाल भंडारी अध्यक्ष शाहपुरा, रामलाल जेलवाल महामंत्री शाहपुरा, अंबालाल जाजून्दा, युवा टीम के जिलाध्यक्ष नारायण लाल जिजवाडिया, माधुलाल काला, मोहनलाल नागा, आदर्श जाट महासभा जिलाध्यक्ष पूसाराम भादू, शंकरलाल खाकल महामंत्री राष्ट्रीय तेजवीर सेना भीलवाड़ा, शिव टाईल्स एवं चारभुजा टाइल्स के निदेशक कैलाश चंद्र सत्यनारायण गुगड, रामदयाल थरोदा, किशन बनवाडीया, गोपाल गुलरिया, शंकर लाल जीजवाडीया शंभू सगडोलिया, नारायण लाल लामरोड सी ए, भेरूलाल माँदल, रामेश्वर लाल सेवदा, जगदीश लामरोड, उदय लाल रतवाल, पप्पू जलानिया, सुरेश डेला, समाजसेवी लक्ष्मण लाल, जेपी तोषनीवाल, रामजस राव,महावीर माँदल, अंबालाल लामरोड, मनफूल गढ़वाल, राजू लाल इचोलिया, डालचंद तँवर, किशनलाल रतनलाल बनवाडिया देव टेंट काणोली गणेश लाल लाठी, शंकर लाल भदाला, रामपाल खजीना, राजमल डगास, कैलाश, राजेंद्र, सत्यनारायण चेनपुरिया समेत पूरी टीम ने समर्पित भाव से विवाह सम्मेलन की सारी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में भरपूर योगदान दिया। श्री देवनारायण धाम परिसर देवमंगरी बनेड़ा में आयोजित जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शनिवार 17 जुलाई रात्रि को सम्मेलन स्थल पर सत्यवादी वीर तेजाजी और भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना के साथ विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार धर्मराज चौधरी एंड पार्टी, भीलवाड़ा की मशहूर गायक कलाकार ममता रंगीली, जे वी पी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा, जोधपुर से आई डांसर निरमा चौधरी और नागौर से आए डांसर विक्की चौधरी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में शमा बांध दिया।
इस अवसर पर राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के महामंत्री और कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार शोभाराम तोगडा ने भी भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को परवान पर चढ़ाया। कार्यक्रम की दिव्यता और भव्यता में चार चांद लगाते हुए विवाह सम्मेलन समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी जमकर नृत्य किया। विवाह सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आयोजित महिला संगीत और भजन संध्या कार्यक्रम में राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कवि चितोडगढ जिले के सोहन लाल चौधरी, चौगावडी ने समाज में फैली कुरीतियों, बाल विवाह, अफीम का सेवन, दहेज, मृत्यु भोज आदि पर कटाक्ष करते हुए सामाजिक सुधार के गीतों के माध्यम से बहुत बड़ा संदेश दिया। जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में झुंझुनू से आए आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जानू ने विवाह समारोह के आयोजकों का हौसला बढ़ाया और शिक्षित विकसित समाज बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर शिवकरण जानू ने राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा को विवाह सम्मेलन में सहयोग स्वरूप 51000 रुपए की नकद सहायता देकर टीम को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों एवं भामाशाओं रतनलाल लाँगर पूर्व डेयरी चेयरमैन, सीताराम ढकीवाल प्रधान प्रतिनिधि शाहपुरा, शिव लाल डेरू पार्षद भीलवाड़ा, सुखपाल डोडवानिया अध्यक्ष प्रेस कल भीलवाड़ा, सूरज करण ज्याणी, रतनलाल शाहपुरा, रामधन थरोदा, जेपी मालोदिया, सोजी राम बाँगड़ा, गुलाबपुरा से जमना लाल मुवाल पार्षद पुखराज ककडावा, भोपाल गढ़वाल, लादू लाल छँडग का स्मृति चिन्ह व तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर के सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। विवाह सम्मेलन स्थल पर युवा समाजसेवी सत्यनारायण गुगड और युवा टीम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर और कार्यालय की व्यवस्थाओं को बहुत अच्छे तरीके से संभाला।
विवाह सम्मेलन में 18 जुलाई रविवार को प्रातः 7:15 बजे माताजी का खेड़ा चौराहे से सामूहिक विवाह स्थल देव मंगरी तक बैंड-बाजे और मशक की धुन पर वर को घोड़े तथा वधू को रथ में बैठाकर बिंदोली निकाली गई, जिसमें शामिल महिला-पुरुष नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सामूहिक विवाह स्थल पर प्रात 9:15 बजे सामुहिक तोरण की रस्म अदा की गई। तोरण की रस्म के बाद ज्योतिषाचार्य अंबालाल डकावा के नेतृत्व में आचार्यों ने विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पाणि ग्रहण संस्कार की रस्म अदा कराई और सात फेरों के साथ 5 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। सभी पांचों जोड़ों का स्टेज पर वरमाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें वर-वधु ने एक दूजे के गले में माला पहनाकर आजीवन साथ निभाने का वादा किया। दोपहर 1:15 बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर वधु को राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा की ओर से उपहार सामग्री इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, पायजम, बाली, बर्तन एवं भामाशाहोँ द्वारा पँलग, बिस्तर, सिलाई मशीन, पंखा और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। सभी पांचों जोड़ों को समाज की ओर से स्कूटी भेंट की गई, जिसके फोटो सेशन में सभी दूल्हा-दुल्हन और समाज बंधु हर्षित और गौरवान्वित नजर आए। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से सभी समाज सेवी संगठनों से जुड़े समाज बंधु उपस्थित हुए, जिनका मंच पर तेजाजी की फोटो का सम्मान प्रतीक और स्मारिका भेंट कर अभिनंदन किया गया और दानदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम के सफल एवं शानदार आयोजन पर सभी ने प्रशंसा की। जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोजन व्यवस्था भी बहुत ही सराहनीय थी। देसी घी का चूरमा, बाटी, दो सब्जी,मक्का की बाटी और दही चटनी के साथ महाप्रसाद का सब ने भरपूर आनंद लिया। भोजन व्यवस्था में स्वयं सेवकों की फुर्ती और अनुशासन काबिले तारीफ था। इस अवसर पर राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा ने समाज के सभी सम्मानित अतिथियों, दानवीरों, प्रबुद्धजनों, युवा साथियों एवं माताओं-बहनोँ का सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया।