Breaking News

करनाल में किसानों को प्रताड़ित करने वाले एसडीएम की बर्खास्तगी पर जानबूझकर हत्या का मुकदमा चलाया जाए: राजिंदर सिंह बडहेड़ी

तेजल ज्ञान चंडीगढ़:
प्रमुख सिख किसान नेता, अखिल भारतीय जट्ट महासभा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष और महासभा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्री राजिंदर सिंह बडहेड़ी ने कल करनाल में किसानों की बेरहमी से पिटाई की कड़ी निंदा की है।

आज प्रेस को एक बयान जारी करते हुए श्री बडहेड़ी ने बताया कि करनाल जिले के रायपुर जट्टां गांव के किसान सुशील काजल शांतिपूर्ण संघर्ष के दौरान बुरी तरह घायल हो गये थे, उनका आज निधन हो गया है। किसान नेता बडहेड़ी ने कहा कि इस किसान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

श्री बडहेड़ी ने कहा कि करनाल के एसडीएम ने अन्नदाता किसानों को बेरहमी से पीटने का तानाशाही आदेश जारी किया था। उस आईएएस अधिकारी पर ‘इरादत्तन हत्या’ का मुकदमा चलाया जाए और बर्खास्त किया जाए।

श्री बडहेड़ी ने यह भी कहा कि वास्तव में यह सब भाजपा के राज्य और केंद्रीय नेताओं के इशारे पर हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के बजाय अब किसानों के खिलाफ हिंसा का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, तब जनता भाजपा को कड़ा जवाब देगी और इस तरह के कदमों को कभी माफ नहीं करेगी।

श्री बडहेड़ी ने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Check Also

एक सुनहरा अवसर और सफलता की नई उड़ान

🔊 Listen to this Tejal Gyan! आज के दौर में हर कोई आर्थिक स्वतंत्रता और …