तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा) राजस्थान सीकर। कांवट घसीपुरा गांव के शिव मंदिर में रीट परीक्षार्थियों के रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था के साथ परीक्षा केंद्र तक छात्रों को छोड़ने की व्यवस्था की जिसमें हनुमानगढ़, जालौर, कोटा, बूंदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़, अजमेर, नागौर, (सिरसा) हरियाणा, बांसवाड़ा, बांरा, पाली, जिलों के साथ अनेक जिलों के विद्यार्थी शिव मंदिर घसीपुरा में पधारने पर समस्त ग्राम वासियों ने विद्यार्थियों का हार्दिक हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया साथ में समस्त ग्राम वासियों ने सभी छात्रों की सेवा करने में बढ़-चढ़कर भाग लिया रीट परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नही हो इसके लिए गांव घसीपुरा का संयुक्त प्रयास रहा।
परीक्षार्थियों के लिए 25 व 26 सितंबर दो दिन के लिए रहने-खाने की व्यवस्था समस्त घसीपुरा के नागरिकों के द्वारा की गई। सभी परीक्षार्थियों ने घसीपुरा गांव के नागरिकों को हार्दिक हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया। छात्र परीक्षा देने के बाद अपने घर पधारने के बाद समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति घसीपुरा को फोन कर पुनः ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया की हम छात्रों की सेवा की उसको देख कर हम सभी अति प्रसन्न हैं छात्रों ने भी इस सेवा से प्रेरणा लेकर कहा भविष्य में हमें भी ऐसी सेवा करने का मौका मिला तो हम भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर सेवा करेंगे। इस दौरान खंडेला पंचायत समिति सदस्य भीवाराम खोखर घसीपुरा, पंच मालीराम खोखर, अनिल खोखर, रामनिवास खोखर, सुंडाराम खोखर, कांवट सहकारी समिति अध्यक्ष चंद्रसिंह मुंड घसीपुरा, छोटूराम खोखर, बनवारी मिठारवाल, कालूराम रोहलानिया, महेंद्र सिंह खोखर, दिनेश, शिव मंदिर पुजारी रोहिताश योगी, पूर्व जिला प.स. रामअवतार बड़सरा, हलवाई बिरदीचंद, रामप्रताप खोखर, भोमाराम खोखर, मानाराम, अशोक, सावत राम, गणपत दवात, बनवारी लाल, बीरबल, रणजीत, सुरेश, महेश, हरलाल, कैलाश दादरवाल, सुभाष शर्मा मुकेश, देवकरण, पंच शंकर वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।