Breaking News

जाट समाज की चित्तौड़गढ़ मेँ दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न

तेजल ज्ञान चित्तौड़गढ़ (शोभाराम तोगड़ा)। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट का न्याय जाट की जाजम पर चल रहे अभियान के तहत 3 अक्टूबर को ऋषि मंगरी ग्राम पारोली एवं 4 अक्टूबर 2021 को श्री सांवलिया जी धर्मशाला भादसोड़ा चौराहा जिला चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष रतनलाल डूँडा एवं संरक्षक डालचंद डूकिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने समाज के छोटे-मोटे सभी विवाद अपने गांव की चौपाल पर बैठकर हल करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि देवबक्ष ढाबरढीमा, भवानी राम नागा लक्ष्मण लाल गोटिया, भेरूलाल डगेर, नारू लाल शेफट, हेमराज सुदरी, सरपंच कालूराम, जगदीश, कैलाश, शंकर लाल कालूराम सोनरडा, तुलसीराम पांडोली ने समाज मे पनप रही कुरीतियां नशा, मृत्यु भोज अफीम, बाल विवाह आदि समाज को खोखला कर रही है। अतः समाज को फालतू के दिखावटी खर्चों से बचकर बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य में खर्च करने की जरूरत है। बैठको में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया महामंत्री मोहनलाल नागा, सुरेश माँडिया, संपत लामरोड, रतनलाल काणोली, प्रभु लाल किकडेल, सांवरमल ने कहा कि हम सभी युवा संगठित होकर बडे बुजुर्गों के बताए कदमों पर चलते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेते है, युवा ही समाज में बदलाव ला सकते हैं। महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने कहा कि हम समाज में काम कमाई में पीछे नहीं हैं पर कमाई का दुरुपयोग होने से एवं समाज में दिखावटी खर्चे करने से अधिकतर लोग कर्जदार होते जा रहे हैं। सर्वसम्मति से हरिशंकर बडवाल को चित्तौड़गढ़ युवा टीम का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष बडवाल ने कहा कि बहुत जल्द युवा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। समाज के जमीन एवं आपसी रिश्तो संबंधी 8 विवादित मामलों को हलकर सामंजस्य स्थापित किया एवं कोर्ट कचहरी मैं हो रहे खर्चों की बर्बादी से बचाया। अंत में संरक्षक डूकिया ने जाजम पर लिए निर्णयों की कड़ाई से पालन करने का संदेश देते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …