तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा) राजस्थान सीकर। कांवट घसीपुरा कस्बा छापरौली बागपत उत्तर प्रदेश में रविवार 24 अक्टूबर 2021 को अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश श्रीमान धुडाराम खोखर घसीपुरा सीकर की अध्यक्षता में सफल आयोजन हुआ संपन्न, महासम्मेलन को आयोजित करने के लिए पिछले 2 वर्षों से जो कार्यकर्ता कड़ी मेहनत से प्रयास कर रहे थे। उनकी मेहनत के कारण यह आयोजन सफल हुआ जिसके लिए संपूर्ण कार्यकर्ताओं को देश विदेश के साथ समाज के सम्मानितओं के साथ महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति घसीपुरा ने वरिष्ठ सिविल न्यायधीश के साथ सभी का हार्दिक हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश पंजाब और गुजरात के खोखर परिवारों के साथ संपूर्ण देश और विदेश के खोखर ने हर्ष जोश उमंग उत्साह के साथ लिया भाग यह ऐतिहासिक सम्मेलन उत्तर प्रदेश के छपरौली क्षेत्र में दिव्य और भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ सैकड़ों वर्ष बाद यह खोखर परिवार यह खोखर कुनबा इकट्ठा हुआ यह ऐतिहासिक पल छपरौली की धरती पर देखने को मिला पिछले 2 साल से जो अथक प्रयास में जुटे हुए थे आदरणीय माननीय और सम्माननीय नरेश खोखर को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने भारत के हर क्षेत्र में पहुंच कर कई परिवारों से संपर्क किया और इस सम्मेलन में सब को एक साथ लाने का इनका यह भागीरथ प्रयास आप सब के सहयोग से पूरा हुआ राजस्थान के खोखर भाइयों से जो सहयोग टीम को मिला नरेश खोखर, संजीव खोखर, आर्य राजेंद्र व डाक्टर प्रमोद छपरौली और तमाम साथी जो अपना समय समाज को एकत्रित करने के लिए लगे हुए थे उन सब का हार्दिक हार्दिक धन्यवाद अभिनंदन खोखर परिवार का सबसे बड़ा कुनबा राजस्थान की धरा पर ही फल फूल रहा है आप सबका छपरौली की ऐतिहासिक धरा पर उत्तर प्रदेश की पावन पवित्र धरती पर महा सम्मेलन में पधारने वाले सभी समाज के सम्मानित ओं का हार्दिक हार्दिक स्वागत और अभिनंदन व्यक्त किया।