Breaking News

गांव मण्डावरा में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

तेजल ज्ञान हिण्डौन (करतार सिंह चौधरी)। दीवापली पर्व के उपलक्ष में शहीद भगतसिंह यूथ मंडावरा द्वारा 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मण्डावरा सरपंच प्रतिनिधि हरीशचंद्र शर्मा, युवा जाट महासभा करौली जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली, वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अजय चौधरी, राजकुमार बेनीवाल (बीएसएफ) मण्डावरा रहे। आयोजित कमेटी कि ओर अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर लक्ष्मण (कठूमर) ने 4.41 मिनिट में, दूसरे स्थान पर नाहर वीकेश सोलंकी(महू) ने 4.45 मिनिट में, तीसरे स्थान पर दौलत (नदबई)ने 4.49 मिनिट में, चौथे स्थान पर देबू (नरसिम्हा डिफेंस) ने 4.52 मिनट में, पांचवे स्थान पर दीपक (नरसिम्हा डिफेंस) ने 4.55मिनिट में दौड़ की। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को अतिथियों द्वारा नगद राशि, माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। दौड़ के बाद शहीद भगतसिंह स्टेडियम मण्डावरा से बाईक रैली द्वारा एसडीएम कोर्ट पहुंचकर उपजिला कलेक्टर अनूपसिंह को ज्ञापन दिया। शहीद भगतसिंह यूथ ग्रुप मण्डावरा के सदस्य सोनू बैनीवाल ने बताया है कि युवाओं का कहना है कि गत 2 वर्ष से सेना की भर्ती नहीं होने के कारण युवाओं की आयु सीमा निकल जाती है और युवा हताश हो जाते हैं व युवाओं पर मानसिक दबाव बना रहता है इस लिए युवाओं का कहना है कि जल्द से जल्द सेना की भर्ती कि जाए जिससे सेना की भर्ती की करने वाले युवाओं का मनोबल और उत्साह बना रहे और आर्मी के प्रति सजग रहें। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य नितिन बेनीवाल, सोनू बेनीवाल, प्रियंक बेनीवाल, बॉबी बेनीवाल, सचिन, राहुल, सत्येंद्र, अमित, अजय, कुलदीप, सौरव, दीपक मोनू एवं समस्त शहीद भगत सिंह यूथ ग्रुप मंडावरा मौजूद रहे।

Check Also

मास्टर लाल सिंह जी की पुण्यतिथि पर भोपाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

🔊 Listen to this        Tejal Gyan News. 4 दिसम्बर को भोपाल में मास्टर …