Breaking News

टीम टाइगर फोर्स एवं जाट समाज चौरासी के आवाहन पर भगत सिंह की मूर्ति का हुआ रंग रोपण

शुक्रवार को बयाना मोड स्थित भगत सिंह सर्किल पर स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति का हिंडॉन नगरपरिषद द्वारा टाइगर फोर्स के आवाहन पर रंग रोपण किया गया। टीम टाइगर फोर्स के मन्नू चौधरी एवं दीपेश लहकोडिया ने बताया की बयाना मोड पर स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति का रंग काला होने के कारण शुरू से ही युवाओ और जाट समाज मे इसका विरोध है टीम टाइगर फोर्स पहले भी कई बार रंगरोपण के लिए ज्ञापन दे चुकी है इस पर संज्ञान लेते हुए हिंडॉन नगरपरिषद द्वारा शुक्रवार को बयाना मोड स्थित शहीद भगत सिंह मूर्ति का रंग रोपण किया गया, जिससे युवाओ, टीम टाइगर फोर्स और जाट समाज मे खुशी का माहौल है।

Check Also

ਕਦੇ ਵੀ ਨਾ ਪੂਰਿਆ ਜਾਣ ਵਾਲ਼ਾ ਘਾਟਾ ਅਜਿਹਾ ਇਨਸਾਨ ਸ਼ਾਇਦ ਹੀ ਦੁਬਾਰਾ ਜਨਮ ਲਵੇ: ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ

🔊 Listen to this ਕਦੇ ਵੀ ਨਾ ਪੂਰਿਆ ਜਾਣ ਵਾਲ਼ਾ ਘਾਟਾ ਅਜਿਹਾ ਇਨਸਾਨ ਸ਼ਾਇਦ ਹੀ …