Breaking News

मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव अवार्ड से किसान पुत्र महेंद्र सिंह खोखर हुए सम्मानित

जयपुर दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समर्पण संस्था ने देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया “समर्पण समाज गौरव 2021″ अवॉर्ड…

तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा) राजस्थान जयपुर निर्मला ऑडिटोरियम उत्कृष्ट कार्यों से ही गतिमान होता है समाज। श्री नीरज डांगी जयपुर, 13 नवंबर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2021″ अवार्ड से नवाजा ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नीरज डांगी ने कहा कि “ हमारा समाज उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों से ही गतिमान होता है । संस्था ने समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया है ।”
उन्होंने कहा कि “ संस्था का शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य अनुकरणीय है । संस्था सेवा भाव से खामोशी के साथ बहुत सुंदर कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है ।
समारोह में 13 श्रेणियों में दिए गए अवार्ड में मुख्य रूप से समाज सेवा के लिए समर्पण समाज संस्था जयपुर की ओर से किसान पुत्र महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति घसीपुरा कावट खंडेला सीकर राजस्थान के साथ 10 राज्यों के सम्मानित ओं को किया सम्मानित 1.श्री के.सी घुमरिया सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त प्रदेश अध्यक्ष भारतीय आदिवासी विकास परिषद जयपुर 2.श्री राजीव कुमार जैन डेवलपमेंट ऑफिसर एलआईसी जयपुर 3. डॉ राजकुमार भारद्वाज निदेशक उम्मीद संस्थान जयपुर 4.श्री हेमंत भाई कोयल समाजसेवी जयपुर 5.श्री नीरज गुप्ता बेतिया पूर्वा चंपारण बिहार समाजसेवी 6.डॉ मुकेश गुप्ता जयपुर 7. श्रीमती उषा भंडारी जयपुर 8. डॉ.विशाल गौतम जयपुर 9.श्री अमोलक बैरवा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक जयपुर 10. श्री रामजी लाल बेरवा सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर 11.श्रीमती शकुंतला टेलर शिक्षिका जयपुर 12.डॉ ज्योति आनंद संस्थापक अध्यक्ष नई दिल्ली 13.श्री महबूब अली व्यवसाई जालौर 14.श्री महेंद्र सिंह खोखर कृषि कार्य घसीपुरा कावट खंडेला सीकर 15.श्री श्याम सुंदर स्वर्णकार जयपुर16. श्री अक्षय कुमार मौर्य जयपुर 17.श्री राजेश कूलवाल जयपुर 18.श्री गौरव राज चंदेल जयपुर 19.डॉ रामजी लाल चंद्रावल संस्थापक अध्यक्ष सामर्थ्य समाजसेवी झालावाड़ 20.श्री महावीर जिंदल एडवोकेट जयपुर 21 श्री बाबूलाल भोपा सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी जयपुर 22 श्री यादराम सिंह यादव जयपुर23श्री मोती मेघवाल तंवरा नागौर24 संगीता आर्य जयपुर 25डॉ. जी एस मेनारिया जयपुर 26रजनी परमार सहायक प्रोफेसर विधि बूंदी27डॉ. दिव्या चोपड़ा शिक्षक एवं मोटिवेशनल स्पीकर अंबाला सिटी28 डॉ. आरती वरिष्ठ अध्यापिका जयपुर29डॉ अर्चना पाटिल महाराष्ट्र 30.पदम श्री डॉ. विजय कुमार एस. शाह 31. मीनाक्षी कंवर राजपुरोहित मीनू साहित्यकार नागौर32डॉ हर्ष प्रभा साहित्यकार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश 33.पूर्णिमा पाठक शर्मा कार्यालय अधीक्षक रेलवे अजमेर34प्रिया सिंह बॉडीबिल्डर जयपुर 35.डॉ वीरेंद्र कुमार अंबाला सिटी36.जोगेंद्र कौर जयपुर37 डॉ. भूपेन व्यास गुजरात 38.अंजलि गोयल समाजसेविका जयपुर38. डॉ गौरव चौधरी जयपुर 40.श्री ओमप्रकाश कुमावत पर्यावरण प्रेमी पाली 41.श्री गौरव शर्मा जयपुर42. श्री अजय कुमार गर्ग जयपुर 43.श्री बेदराम बैरवा जयपुर 44.श्री दीपक माथुर जयपुर 45.श्री हनुमान सैनी जयपुर46. श्री शादाब अहमद जयपुर47.श्री सौरभ सोनी झालावाड़ 48.श्रीमती प्रतिमा पुलक झालावाड़ 49.डॉ. जगदीश प्रसाद राज्य सेवा अधिकारी जयपुर50 श्रीमती रश्मि नामदेव शारीरिक शिक्षक दक्ष प्रशिक्षक महिला आत्मरक्षा कोटा 51.भारती शर्मा (पीपलवा) शिक्षिका जयपुर52. प्रेमलता मिश्रा आगरा53. सीता कोटा54 किरण देवल शोधार्थी जयपुर55.भागचंद बैरवा 56.स्वाति सिंह निदेशक गुरुग्राम हरियाणा 57.आशा पटेल प्रधान संपादक गरीबों का सेतु संपादक जयपुर 58.श्रीमती हेमलता किरार प्रधान संपादक परिष्कार पत्रिका जयपुर59.श्री राजेंद्र कुमार मोदी एडवोकेट सीनियर रिपोर्टर जयपुर60. श्री बनवारी चंदवारिया जयपुर61. डॉ सुनीता दामिनी उद्यमी जयपुर
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई ए एस श्री सुदर्शन सेठी ने की तथा विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत आई.ए.एस. श्री महेन्द्र सिंह, डॉ. बी.एल. जाटावत, सेवानिवृत आई.एफ.एस. श्री दीप चन्द बैरवा, राज्य वस्तु व सेवाकर के विशेष आयुक्त श्री आर. पी. बैरवा,दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक श्री सूर्य प्रकाश, रावत एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमेन श्री बी.एस. रावत, दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अभियन्ता श्री अनिल कुमार, रावत एज्यूकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह रावत, सेवानिवृत कर्नल एस. एस. शेखावत, आर.एस.आर.डी.सी. लिमिटेड के उप महाप्रबन्धक श्री सुभाष आर्य, एपेक्स स्कूल ऑफ लॉ, ऐपेक्स विश्वविद्यालय की डीन डॉ. आराधना परमार रही ।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया । पूर्व जिला न्यायाधीश व संस्था के मुख्य सलाहकार श्री उदय चन्द बारूपाल ने सम्मान की चयन प्रक्रिया पर अपना उद्बोधन दिया ।
इस अवसर पर कोरियोग्राफर श्रीमती अंजु माथुर के निर्देशन में एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । गायक कलाकार श्री वेदराज भठेरी ने संस्था गतिविधियों पर एक लोकगीत तथा कवियित्री श्रीमती प्रतिमा पुलक व संगीतकार श्री सौरभ सोनी ने संस्था की विचारधारा पर एक गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त आई ए एस श्री सुदर्शन सेठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों का निरंतर सम्मान होना चाहिए । संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य ही सही मायनों में जीवन को उत्कृष्टता की ओर ले जाते हैं।”
प्रधान मुख्य संरक्षक श्री अब्दुल सलाम जोहर ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । सभी सम्मानित होने समर्पण संस्था का हार्दिक हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

Check Also

ਕਦੇ ਵੀ ਨਾ ਪੂਰਿਆ ਜਾਣ ਵਾਲ਼ਾ ਘਾਟਾ ਅਜਿਹਾ ਇਨਸਾਨ ਸ਼ਾਇਦ ਹੀ ਦੁਬਾਰਾ ਜਨਮ ਲਵੇ: ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ

🔊 Listen to this ਕਦੇ ਵੀ ਨਾ ਪੂਰਿਆ ਜਾਣ ਵਾਲ਼ਾ ਘਾਟਾ ਅਜਿਹਾ ਇਨਸਾਨ ਸ਼ਾਇਦ ਹੀ …