Breaking News

तीनों कानूनो को वापस लेने पर किसानों ने जताई खुशी

तेजल ज्ञान हिण्डौन (करतार सिंह चौधरी)। केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि काले कानून को वापस लेने पर किसानों में खुशी जताई । भारतीय किसान यूनियन टिकैत करौली के पूर्व जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व भारतीय किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील का बहुत बहुत आभार जिन्होंने किसानों के हित में संघर्ष किया और किसानों के तीनों कृषि कानून को वापस करवाया । राकेश टिकैत के नेतृत्व किसानों के तीनों कृषि कानून को वापस लेने के लिए किसानों का लगभग 1वर्ष से आंदोलन किया जा रहा है किसानों कि एकता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना का निर्णय लिया है जिसके किसान भाइयों में खुशी की लहर है । किसानों की एकता देखने को मिली जिसका परिणाम आज देखने को मिला है । यह आन्दोलन किसानों का सबसे बड़ा आंदोलन था । आखिर किसानों के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा । किसान भारत की सबसे बड़ी कौन है । मैं उन सभी किसान भाइयों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से किसान भाइयों का किसान आंदोलन में सहयोग किया और साथ ही मीडिया का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने किसान आंदोलन का सहयोग किया । इस अवसर पर नरेश सोलंकी , महेश गुर्जर , भबलेश लहकोडिया , दीपक सैन , ओमवीर चौधरी , राजेश चौधरी , भीम चौधरी , वीरसिंह मावई , कृष्णा भांकर , भूपेंद्र चौधरी , राकेश चौधरी , धर्मेन्द्र चौधरी , हरि चौधरी आदि ने खुशी जताई।

Check Also

जाट जन चेतना महासभा ने की, अनेक प्रतिभाएं सम्मानित

🔊 Listen to this होली मिलन में अनेक विख्यात  सामाजिक व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया, …