Breaking News

जाट समाज उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ संपन्न

तेजल ज्ञान उदयपुर (डॉ.संजीव ताेमर)। जाट समाज उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समाराेह शुक्रवार को परमानन्द गार्डन, शाेभागपुरा उदयपुर में आयाेजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर0के0 खैरवा मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) उदयपुर रेंज थे। अध्यक्षता श्री भैराराम चाैधरी संयुक्त आयुक्त आयकर विभाग, उदयपुर रेंज ने की तथा विशिष्ठ अतिथि श्री शिवदान चाैधरी अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट उार संख्या-2 उदयपुर श्री ईकबाल सिंह मान, ड़ीएफओ वन विभाग एवं डॉ. सीताराम चाैधरी थे।


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जाट समाज उदयपुर के अध्यक्ष ड़ाँ. संजीव ताेमर ने
बताया कि कार्यक्रम में उदयपुर के जाट समाज के सदस्याें ने भारी संख्या में भाग लिया।
अतिथियाें का सम्मान व स्वागत किया गया । समाराेह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में जाट समाज की वर्तमान परिस्थितियाे तथा सामाजिक एकता पर चर्चा की गई ।
समाज में व्याप्त कुरुतियाें के उन्मूलन हेतु शपथ ली गई। साथ ही मेवाड़ क्षैत्र में समाज की
शैक्षणिक एवं राजनितिक स्थिति पर भी विचार विमर्श हुआ।
कार्यक्रम में अतिथियाें द्वारा जाट समाज उदयपुर के साथ गीतांजली हॉस्पीटल द्वारा
किये गए चिकित्सा एमेयू का अनावरण भी किया गया । इस संबंध में अधिक जानकारी देते
हुए गीतांजली हॉस्पीटल के एचआर हेड श्री राजीव पण्ड्या ने बताया कि इस एमेयू के तहत
जाट समाज उदयपुर के किसी भी सदस्य के गीतांजली हॉस्पीटल में उपचाररत हाेने पर
निर्धा रित प्रक्रिया पूर्ण कर ईलाज के बिल में 10 प्रतिशत छूट मिलेगी ।
कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह चाैधरी, नरेशपाल चाैधरी, करतारसिंह, कैलाश चाैधरी, हिमांशु
चाैधरी, ड़ाँ कैलाश ओला, हरदीप चाैधरी, शंकर चौधरी, राहुल चाैधरी, राजवीर सिंह पाैड़िया,
महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह चाैधरी, हरि सिंह चाैधरी, विजय चाैधरी आदि सहित भारी संख्या में
समाज जन उपस्थित थे।
(डॉ.संजीव ताेमर)
अध्यक्ष-जाट समाज उदयपुर
9829044880

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …