Breaking News

जाट समाज की बैठक श्री भेरुनाथ का स्थान लाम्बिया कलाँ बनेड़ा में हुई संपन्न

तेजल ज्ञान भीलवाड़ा शोभाराम तोगड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक 17 दिसंबर 2021 को श्री भेरुनाथ का स्थान लांबिया कला बनेड़ा जिला भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष श्रीमान देवबक्ष ढाबरढीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भीलवाड़ा सहित पड़ोसी जिलों चित्तौड़गढ़ राजसमंद उदयपुर एवं अजमेर जिले के प्रबुद्ध समाज जन एवं युवाओँ ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने अपील की कि समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है युवा साथियों को आगे आकर इस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है नशा नाश है। विशिष्ट अतिथि घासीराम डिया, शिक्षाविद जमनालाल मुवाल, सूरज करण ज्याणी, महावीर स्वामी, भवानी राम नागा, रामलाल दतुलिया डालचंद डूकिया, प्रदेश प्रभारी पूषा राम भादू, शंकर खाखल मांगीलाल सरुडिया, कैलाश लेगा रामचंद्र काकड़िया, भेरूलाल डगेर, जगदीश खाणोटियां, ताराचंद भीमलत, सांवरमल मान, एवं युवा टीम के जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, माधव लाल काला मोहनलाल नागा रतनलाल राजमल धोलिया, सुशील जीतरवाल जयपुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। महामंत्री शोभाराम तोगडा ने संचालन करते हुए बताया कि जाट समाज प्राचीन काल से ही न्याय करता आया है और समाज में विक्रमादित्य, हँसवर्धन जैसे कहीं न्यायिक राजा हुए हैं इस मिसाल को कायम रखते हुए हमें जाट का न्याय जाट की जाजम पर निष्पक्ष होकर सत्यता से करना है ताकि समाज को कोर्ट कचहरी की बर्बादी से बचाया जा सके। कानाराम हणुतिया ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियाँ मृत्यु भोज, बालविवाह, दिखावटी शादियाँ एवं सोने के आभूषणों के बढ़ते प्रचलन पर कड़ा प्रहार किया। राष्ट्रीय तेजवीर सेना के छोटू लाल बडला, कैलाश चेनपुरिया, लालाराम डिडवाल, सोडार सरपंच गोपाल मंडवा, मोतीपूर बडला संरपच सांवरलाल जाट पुर्व संरपच देवकरण धोली, गढ़वालो का खेड़ा संरपच हेमराज बोरखेड़ा हुरड़ा संरपच कैलाश जी जाट हेमराज गढ़वाल डाबला, केदार बुडिया खेड़ा हेतम, कैलाश जी ककड़ावा हुरडा, ने भी समाज में जाजम पर निष्पक्ष न्याय एवं व्याप्त कुरीतियों पर संकल्प लेने की बात कही। बैठक में भंवरलाल डिया, हरजी राम डीँडवाल, चंपालाल ताँगू आदि ने भी विचार व्यक्त किए एवं बैठक में मृत्यु भोज पर अंकुश लगाने एवं सामूहिक विवाह पद्धति को अपनाने का निर्णय लिया गया। एवं यह भी प्रस्ताव लिया गया कि शादी के समय कोई भी 5 तोला सोना से ज्यादा नहीं पहनावे। ज्यादा सोना रिश्ते बिगाड़ने का काम कर रहा है। दिखावटी खर्च में कमी कर अपने बच्चे बच्चों को अच्छा खिलाने एवं शिक्षा पर ध्यान देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। शिक्षाविद जमनालाल मुवाल ने आगामी 25 व 26 दिसंबर 2021 को हुरडा में आयोजित होने वाली जाट समाज की खेल प्रतियोगिता में तन मन धन से भाग लेने हेतु सभी को आमंत्रित किया। बैठक में समाज के एक आपसी रिश्ते संबंधी विवाद का निस्तारण हुआ। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ढाबरढीमा ने सभी का धन्यवाद देते हुए सभी समाज सेवी संगठनों से जुड़कर युवाओं को समाज सेवा में आगे आने की अपील की।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …