तेजल ज्ञान उज्जैन। तेजल ज्ञान पत्रिका की सदस्यता प्राप्त करने का सबसे आसान ओर सरल तरीका है। कि आप अपना सदस्यता सहयोग राशि…
1. वार्षिक 500,
2. दो वर्ष 700,
3. पांच वर्ष 1600,
4. दस वर्ष 3100,
5. आजीवन सदस्य सहयोग राशी 5100, पत्रिका में एक बार फोटो प्रकाशित होगा, पत्रिका मे सदैव नाम प्रकाशित होंगा। एवं आजीवन पत्रिका भेजी जावेगी।
6. संरक्षक-सहयोग राशी 7,500, संरक्षक स्वयं का फोटो सदैव पत्रिका में प्रकाशित किया जावेंगा। तीन माह तक नियमित विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा एवं आजीवन पत्रिका भेजी जावेगी।
7. मुख्य संरक्षक-सहयोग राशी 15,000, मुख्य संरक्षक का फोटो (पत्नि सहित) एक वर्ष तक पत्रिका में प्रकाशित किया जावेंगा, एक वर्ष तक नियमित विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा एवं आजीवन पत्रिका भेजी जावेगी।
8. प्रधान संरक्षक-सहयोग राशी 21,000, प्रधान संरक्षक का फोटो (पत्नि सहित) पाँच वर्ष तक पत्रिका में प्रकाशित किया जावेंगा दो वर्ष तक नियमित विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा एवं आजीवन पत्रिका भेजी जावेगी।
9. संयोजक मंडल सदस्य-सहयोग राशी 35,000, संयोजक मंडल सदस्य का फोटो (पत्नी सहित) पत्रिका मे हमेशा प्रकाशित किया जावेगा, तीन वर्ष तक नियमित विज्ञापन प्रकाशित होगा, पत्रिका द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे सम्मानित किया जावेगा एवं आजीवन पत्रिका भेजी जावेगी।
आप अपनी सहयोग राशि-मनीऑर्डर द्वारा कार्यालय पर भेजें या बैंक ऑफ इंडिया के (तेजल ज्ञान खाता क्रमांक 910720110000626, IFSC CODE. BKID0009107) में सीधे भेज सकते है एवं हमें पत्र द्वारा या फोन से सूचना कर सकते है। समाज के मुखियाओं, उद्योगपति व व्यापारियों से निवेदन है कि पत्रिका में अपने संस्थान का विज्ञापन (संदेश) अवश्य देंवे जिससे समाजजन जागरण में मदद हो व अपना प्रचार-प्रसार हो। पत्रिका संचालन में समाजजनों के सुझाव आमंत्रित है।
नोट- तेजल ज्ञान पत्रिका के सभी पाठकों को हर माह की 7 तारीख को पोस्ट कर दी जाती है। दिनांक 15 तक पत्रिका प्राप्त नहीं होने पर क्षेत्रिय प्रतिनिधि को या मोबा. 9713722666 पर सूचित करें।
तेजल ज्ञान के पाठकों, समाजसेवियों, स्वजातिय बंधुओं को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अपने यहाँ के समाचार/फोटो/अन्य संदेश हमें ई – मेल द्वारा भेज सकते है। या (वाट्सएप मोबा, 9713722666 पर भेजें)। भेजने की अंतिम तिथि हर माह की तारीख 30 है। हमारा ई – मेल आईडी tejalgyan2017@gmail.com समाजजनों से निवेदन है कि पत्रिका के सदस्य अवश्य बनें। समाज की पत्रिका तेजल ज्ञान को तन – मन – धन से मदद करें।
विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र उज्जैन रहेगा।
रचनाओं की जिम्मेदारी लेखकों की है, इसमें संपादक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।