💐💐21/12/2021💐💐
तेजल ज्ञान भीलवाड़ा शोभाराम तोगड़ा। भादुओं की कोटड़ी, तहसील हुरड़ा, भीलवाड़ा ,राज. निवासी पूसाराम जी चौधरी (प्रदेश प्रभारी, राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा, एवं जिलाध्यक्ष-आदर्श जाट महासभा भीलवाड़ा ) ने अपने सुपुत्र चिरंजीवी अभिजीत भादू के 14वें जन्मदिन 🎂🍨🎂 के अवसर पर फिजूल खर्चा नहीं करते हुए एक अनुकरणीय पहल जो शिक्षा जगत में पूरे राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी बनाने के लिए अलख जगाने वाले तेजा फाउंडेशन जयपुर को एक छोटा सा सहयोग 1100/- रुपए की राशि ऑनलाइन देकर क्षेत्र में एक नई पहल की शुरूआत कर सभी के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। समाज के प्रबुद्धजन एवं युवा साथियों से हाथ जोड़कर निवेदन करता है कि इस पहल को आगे से आगे बढ़ाते रहें।🙏🙏
।।जय वीर तेजाजी।।
टीम तेजा फाउंडेशन, तेजल ज्ञान और समाजबंधुओं की तरफ से देश के भविष्य अभिजीत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, आशीर्वाद💐।।भादू परिवार को मेवाड़ में इस अच्छी शुरुआत के लिए आभार, धन्यवाद।