तेजल ज्ञान जयपुर पुसाराम चौधरी। श्री वीर तेजा छात्रावास समिति ब्यावर के तत्वाधान में आयोजित वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 जयपुर मेँ अध्यक्षता सुमित्रा सिंह, मुख्य अतिथि राकेश टिकैत, विशिष्ट अतिथि राजस्थान जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील, कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी सहित समाज के कहीं प्रबुद्धजनों के बीच शिक्षा एवं खेल प्रतिभाओँ, जनप्रतिनिधि, वीरांगनाओं, एवं समाजसेवी संगठनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्यावर छात्रावास अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम में राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा की पूरी टीम ने भाग लिया। भीलवाड़ा टीम द्वारा समाजहित में आयोजित सामूहिक विवाह, जाट का न्याय जाट की जाजम पर जाट प्रतिभा सम्मान समारोह एवं समय-समय पर परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की सभी ने सराहना की।
इसी के बीच जयपुर जिला प्रमुख महोदया रमा चोपड़ा एवं समाजसेवी भोपालगढ़ से यशोदा चौधरी मैडम से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए, शिक्षा के प्रति समाज में प्रशासनिक अधिकारी बनाने के लिए गांव-गांव ढाणी ढाणी मे जाकर अलख जगाने वाले तेजा फाउंडेशन की टीम से मुलाकात कर शिक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों पर मंथन पर चर्चा हुई जिस से प्रेरित होकर श्रीमान भैरू लाल डगेर, रतनलाल खाकल, विनोद गोदारा, कालू लाल काणोली एवं ललित लामरोड ने जीवन मेँ मृत्यु भोज नहीं खाने की शपथ ली। उसके बाद एस एम एस स्टेडियम जयपुर में आयोजित 73 वीं नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप जयपुर में जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किवाड़ा के साथ राष्ट्रीय लेवल के इस आयोजन का आनंद लिया और वर्तमान राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र ओला के निवास स्थान पर मुलाकात कर गुलदस्ता एवं साफा पहनाकर शिष्टाचार मुलाकात की।