तेजल ज्ञान जयपुर। जाट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया गया श्री वीर तेजा जाट छात्रावास समिति ब्यावर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी की ओर से वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल अन्तरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम जयपुर के विद्यानगर स्थित जाट भवन में महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष घसीपुरा सीकर व दिनेश कड़वासरा नागौर को वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल अंतर्राष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में समानीत किया गया। जिसमें अतिथि के तौर पर उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह वन पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी पूर्व विधानसभा स्पीकर सुमित्रा सिंह राजाराम मील किसान नेता राकेश टिकैत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, वीरेंद्र पूनिया, सोहन लाल डारा जोधपुर करतार सिंह जय नारायण राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष गंगानगर जिला संयोजक व प्रभारी वीनू चौधरी ने कार्यक्रम में दसवीं बारहवीं के छात्रों को देश विदेश में रहने वाले प्रवासी या अप्रवासी जिन्होंने अपने क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया हो, आएएस, आरएएस, आरपीएस, आईएएस, आईआईटी, एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले दस सालों में खेलकूद में भाग लेने वाले खिलाड़ी, गत दस सालों में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं, मेजर जनरल, बिग्रेडियर, कर्नल, मेजर, लेफ्टिेनट, जनरल एवं वायु व जल सेना के उच्चअधिकारियों, दस सालों से सेना से सेवानिवृत्त, समाजसेवियों, रक्तदानदाताओं, पर्यावरण व सांस्कृतिक कला, वृक्षाारोपण, उद्योगपति, शोध में उल्लेखनीय सेवाओं, महिला सरपंच, महिला प्रधान, महिला जिला प्रमुख, मीडिया कर्मियों आईएएस या आरएएस में चयन के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देने वालों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …