Breaking News

1600 मीटर दौड में लक्ष्मण रहा प्रथम

तेजल ज्ञान हिंडौन करतार सिंह चौधरी। सुभाष चंद्र जयंती के उपलक्ष में ग्राम हुक्मी खेड़ा में 1600 मीटर की द्वितीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य हुक्मीखेडा के प्रतिनिधि राजू चौधरी हुक्मीखेड़ा रहे । प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया । 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे लक्ष्मण नदबई , द्वितीय स्थान पर राम हंस बयाना व तृतीय स्थान पर सचिन रिजबास और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वीकेश सोलंकी महू , द्वितीय स्थान पर अश्विनी सोलंकी महू व तृतीय स्थान पर हिमांशु ढिंढोरा रहा । दौड़ में आए सभी प्रतिभाओं का माला , साफा , शील्ड व नगद राशि देकर किया सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन यूथ भगत सिंह ग्रुप हुक्मी खेड़ा द्वारा किया गया । इस अवसर पर यूथ भगत सिंह ग्रुप के सभी सदस्य देशराज शर्मा , गिर्राज शर्मा , सदासुखी फौजी , राजेश डागुर , दिगम्बर , राहुल , राकेश डागुर , प्रेमसिंह फौजी , बलवंतसिंह , रणधीर डागुर , सूरज डागुर , सतवीर डागुर , पवन , गोविन्द सिंह डागुर , पंकज डागुर , रमेश डागुर , वीरसिंह डागुर आदि रहे मौजूद ।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …