तेजल ज्ञान कुचामन सिटी।दिनेश कड़वा संवाददाता।
नागौर राष्ट्रीय तेजा दर्शन समिति के तत्वावधान में थार नगरी बाड़मेर में पांच दिवसीय तेजाजी जन्म महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी ने तेजा दर्शन कैलेंडर 2022 का विमोचन किया।
पूर्व विधायक ने कलेंडर विमोचन के दौरान युवाओं को तेजाजी की जीवनी के बारे में बताया और सदैव सत्य के मार्ग पर चलने की युवाओं को सीख दी।इस मौके पर वैटनरी डॉक्टर सुमित कड़वा ,चिकित्सा सहायक प्रवीण कड़वा, सुरेश जांगिड़, शैलेन्द्र, अनिल, हेमंत, कुलदीप, रविंद्र,सहित कई युवाओ ने पूर्व विधायक का आभार प्रकट किया।
डॉक्टर सुमित कङवा ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 15 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक किया जाएगा इसमें कलश यात्रा, शोभायात्रा, वीर तेजाजी की जीवन कथा,सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह,अग्नि नृत्य होगा।