तेजल ज्ञान रिकबाराम बोला पाली।
।। जय तेजाजी महाराज ।। ----शिक्षा ही जीवन---
✍यदि कोई युवक अपने शिक्षा – काल में सदाचारी रहकर जीवन व्यतीत कर लेता है तो यह समझ लेना चाहिए कि वह जीवन-भर के लिए कुछ बन गया उस समय काल में प्राप्त हुई सिद्धि उसके महान ऐश्वर्य के समान है |
✍पर कुछ चतुर होते हुए भी बेढंगे हो सकते हैं,,निर्धन होते हुए भी कलात्मक या विशेष हो सकते हैं,,,कैलेंडर के एक पन्ने को फाड़ देने से आप अच्छे या बुरे नहीं हो जाएंगे,,सुबह से लेकर शाम तक का नजरिया ही आपको बनाता या बिगाड़ता है इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा।।।
✍शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है, खुद जहाँ है चाहे वही पर रहते है मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते है ।।
✍आशा का दामन कभी न छोड़ें आशा ही वह ज्योंति है जो आपकी अंधेरी राहों को प्रकाशित करती है ,,आशा को अपना साथी बनाएं और हर चीज का उज्जवल व सकारात्म पक्ष ही देखें सफलता आपके कदम चूमेगी,,, याद रखें–अंधेरा सदैव निराशा को ही आमंत्रण देता है इसलिये नकारत्मकता से सदैव दूर रहे।। लक्ष्मण चौधरी
जिलाध्यक्ष जाट महासभा पाली
8982409094