तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा) राजस्थान राजस्थान सीकर कांवट। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया कराटे नेशनल प्रतियोगिता में कस्बे की कैंब्रिज पीजी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी आची जाखड़ व सलोनी मीणा का नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय सीकर की ओर से चयन होकर संपूर्ण क्षेत्र को गौरवान्वित किया। उल्लेखनीय है कि दोनों ही मेधावी व होनहार खिलाड़ी कुरुक्षेत्र में 13 मार्च से 18 मार्च को शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर की टीम के साथ खेलने जाएंगी। बताते चलें कि भादवाडी गांव की किसान परिवार की बेटी आची जाखड़ का हौंसला बढ़ाने के लिए एक हाथ मदद की ओर संगठन घसीपुरा की ओर से कराटे किट, ड्रेस,चेस्ट गार्ड, बेल्ट, सिम गार्ड, पंचिंग ग्लव्स, खेल सामग्री भेंटकर किसान परिवार की बेटी जाखड़ का हौंसला बढ़ाया। बेटी जाखड़ ने एक हाथ मदद संगठन घसीपुरा, के शंकर खोखर अध्यापक महेंद्र खोखर अध्यापक, रोशन धायल अध्यापक,नेतराम खोखर जुगलपुरा सुधीर लांबा लाम्बा की ढाणी,मोती रोलानिया इंस्पेक्टर, महेंद्र सिंह कंपाउंडर, मोहन मुंड कमांडो, महिपाल फिजियोथेरेपिस्ट,मुकेश बोराण ठिकरिया महेंद्र सिंह कैरोट फैंसी स्टोर कांवट सुभाष खोखर श्री शीतल दास कंस्ट्रक्शन कंपनी, महेंद्र सिंह खोखर पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति घसीपुरा सभी सदस्यों को बधाई दी कि आप सब ने बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए यह जो प्रेरणादायक कार्य कर रहे हो इससे क्षेत्र के बाकी व्यक्तियों को भी प्रेरणा लेकर क्षेत्र की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी की तरह आगे आकर हौंसला बढ़ाना चाहिए ताकि क्षेत्र की बेटियां हर क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर सकें। इस दौरान सुधीर लांबा मोती रोलानिया महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी राकेश राव सलोनी मीणा देवकरण दुष्यंत मनोज उपस्थित रहे।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …