Breaking News

हरदा में आयोजित होगा 34वां जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन

तेजल ज्ञान सुदीप बेड़ा हरदा।

🙏 जय वीर तेजाजी महाराज 🙏
हरदा में अयोजित होगा 34वां जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन 👏👏
द्वितीय वर्ष निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 3 मई 2022 समय प्रातः 9:00 से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक जाट छात्रावास हरदा में रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन निशुल्क किया जाएगा निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का यह दूसरा वर्ष है जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष शिवकुमार जी पटेल के नेतृत्व में किया जाएगा बैठक में डॉ आर.बी. पटेल,श्री देवीसिंह जी खेरवा,प्रेमनारायण जी भारी,संतोष जी पटेल गोलिया,सतनारायण जी सिरोही, राधेश्याम जी कुड़िया,कैलाश जी पटेल,मुकेश जी पटेल देवास, रेवाराम जी भेनादा, रेवाराम जी बोराना, देवीलाल जी मुंडेल, ओमजी खेरवा, विनय जी पटेल,गौतम जी कुड़िया,सोहन जी जेवल्या,राजा भाई बास्ट, प्रहलाद जी भेनादा, रामनिवास जी माली, बलराम जी खोजा,जगदीश जी जाजड़ा, रामनिवास जी घासल, रामनिवास जी बास्ट,अनिल जी बरड़, रामभरोस जी गोलिया,सुदीप जी बेडा,युवा अध्यक्ष राजू जी रिणवा,विजय जी जेवल्या राकेश जी बेनीवाल,राजेश जी बेड़ा,करन जी जानी,राहुल जी गोलिया सहित सैकड़ों सामाजिक बंधुओं ने बैठक में भाग लिया और निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का समर्थन और सहयोग किया।


निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन दानदाताओं के नाम
1.शिवकुमार जी पटेल अब गांव खुर्द -21000

  1. डॉ आर बी पटेल भगवती नर्सिंग होम हरदा -21000
    3.रामदिन जी पटेल भैंनादा छोटी हरदा -21000
    4.लक्ष्मीनारायण जी कुड़िया छिपानेर-21000
    5.कैलाश जी किलक करताना -21000
    6.राधेश्याम जी खेरवा रातातलाई -21000
    7.मोहनलाल जी जेवल्या छोटी हरदा-21000
    8.नारायण जी बास्ट अबगांव कला-21000
    9.प्रेम नारायण जी भारी हरदा -11000
    10.देवीसिंह जी खेरवा आलनपुर-11000
  2. जगदीश जी जाजड़ा जुगरिया -11000
  3. रेवाराम जी शंकरलाल जी भैंनादा छोटी हरदा-11000
  4. देवाराम जी बोराणा छोटी हरदा-11000
    14.देवीलाल जी मुंडेल हरदा -2100
    इस प्रकार ₹ 225100 सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सामाजिक दानदाताओं द्वारा घोषणा की गई

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …