तेजल ज्ञान करतार सिंह चौधरी हिंडौन। हिण्डौनसिटी क्षेत्र के गांव खेड़ा जमालपुर निवासी अतरसिंह जाट पुत्र श्री नबलसिंह जाट के एक मकान में आग लगने से कई हजारों का नुक़सान हुआ है यह सुनकर सभी को बहुत दुख हुआ । इस दुखद घटना को ध्यान रखते हुए महाराजा सूरजमल सेना राजस्थान के पदाधिकारियों कि ओर से कुछ सहायता राशि देने का निर्णय लिया।
महाराजा सूरजमल सेना राजस्थान कि ओर पीड़ित परिवार को 22,100 रूपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को गांव खेड़ा जमालपुर पहुंचकर महाराजा सूरजमल सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनिल चौधरी , प्रदेश संगठन मंत्री यदुवीर चाहर , प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र राणा , महाराजा सूरजमल सेना राजस्थान युवा प्रदेशाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली , युवा प्रदेश संगठन महामंत्री मानसिंह डागुर , युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाल जाट , संभाग अध्यक्ष धर्मवीर बैनीवाल , जिलाध्यक्ष करौली युवराज बैनीवाल , महिला मोर्चा करौली जिलाध्यक्ष गीता चौधरी , जिला उपाध्यक्ष हेमलता डागुर , रूपा फौजदार , युवा जिलाध्यक्ष करौली शिवसिंह जाट , जगदीश जाट , बलवेन्द्र सिंह , राजेश डागुर , धर्मेंद्र जाट एडवोकेट , सोनू जाट आदि मौजूद रहे ।