Breaking News

बच्चों के प्रथम गुरु उनके माता-पिता -वैशाली जाधव, इनरव्हील क्लब ने माताओं व छात्र- छात्राओं का किया सम्मान, साक्षी जाट भी हुई सम्मानित

तेजल ज्ञान धनंजय जाट/आष्टा। माता-पिता का महत्व‎ बच्चों के जीवन में सर्वोपरि है।संतान को नौ महीने तक अपने गर्भ‎ में रखकर विविध कष्ट सह‎ कर भी उसका पोषण करने के कारण‎ माता का स्थान विश्व में सबसे ऊंचा‎ है।बच्चों के प्रथम गुरु‎ उनके माता-पिता होते है। इसलिए सभी‎ बच्चों को अपने माता-पिता व‎ अध्यापकों का सम्मान हमेशा करना चाहिए।‎ उक्त बातें न्यू शीतल स्वीटस पर इनरव्हील क्लब द्वारा मदर्स डे पर आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह के साथ ही प्रतिभावान छात्र – छात्राओं के स्वागत, सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव ने कही। श्रीमती जाधव ने छात्र – छात्राओं को शिक्षा से जुड़ी‎ हुई अहम जानकारियों से भी अवगत कराया।‎

कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव ने मेधावी छात्रों का सम्मानित‎ करते हुए कहा कि बच्चों के प्रथम गुरु‎ उनके माता-पिता होते है। इसलिए सभी‎ बच्चों को अपने माता-पिता व‎ अध्यापकों का सम्मान हमेशा करना चाहिए।‎ उन्होंने कहा कि‎ बच्चे के भविष्य के बारे में सर्वप्रथम‎ निर्णय लेकर उसका लालन – पालन करते हैं।‎ प्रत्येक माता की यही सोच वह इच्छा होती है कि उनका बेटा बेटी बड़े होकर‎ जीवन में जो भी करे,‎ वह अच्छा हो। कड़ी मेहनत से धनोपार्जन कर अपने‎ बेटा – बेटी को अच्छी परवरिश देने के‎ कारण पिता का स्थान भी माता की तरह श्रेष्ठ है।

कार्यक्रम में इनका हुआ सम्मान‎ कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की‎ प्रावीण्यता सूची में स्थान प्राप्त छात्राओं का सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इनरव्हील क्लब 304 की आष्टा शाखा अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव ने बताया कि इनरव्हील क्लब ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मदर्स डे मनाया और कृतिका दीपक जैन ने 12 वीं कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त, रूबी उमेश बघेल ने 10वीं कक्षा में सीहोर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त और साक्षी मुकेश जाट ने 10 वीं स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

श्रीमती जाधव ने प्रतिभावान छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें ऐसे ही विद्यार्थियों को हर साल प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़ता रहे और वो आगे और तरक्की करते रहे और उनका उज्वल भविष्य हो। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव, कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी, आशा सोनी, संगीता सोनी, सुनीता सोनी, डॉ चंदा जैन, डॉ अर्चना सोनी, विद्या खंडेलवाल, पदमा कासलीवाल, प्रतिभा नागर, सीमा बैरागी, नीलम सोनी, जयश्री शर्मा, सुनीता नागर आदि उपस्थित थी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …