तेजल ज्ञान करतार सिंह हिंडौन। हिण्डौन उपखण्ड के गांव खीपकापुरा निवासी पवन पुत्र श्री हीरा जाट के एक कच्चे छप्परपोस घर में आग लगने से कई लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है जिसमें कई भेड़ और बकरी जलकर राख हो गई है यह सुनकर सर्व समाज सहायता टीम घटना स्थल पर पहुंची और शुक्रवार को हुई दुखद घटना की जानकारी ली । पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। सर्व समाज सहायता टीम के सदस्य करतार सिंह चौधरी धंधावली , रामप्रकाश डागुर शेरपुर , राकेश डागुर ढिंढोरा, नरेश सोलंकी, गजानंद सोलंकी, राम हंसावत हुक्मीखेडा , युवराज बैनीवाल जाट की सराय हिण्डौन , मानसिंह डागुर पोछडी , रामनिवास डागुर राराशाहपुर , नाहर सिंह डागुर खीपकापुरा सहित मौके पर जगर चौकी इंचार्ज एएसआई ओमी व गिरदावर सुरेश चन्द्र भी मौजूद रहे। सर्व समाज सहायता टीम के सदस्य करतार सिंह चौधरी ने पीड़ित परिवार के लिए हर संभव सहायता करने और पीड़ित परिवार के लिए सर्व समाज सहायता टीम कि ओर से कुछ सहायता राशि का भी सहयोग किया जाएगा । इस अवसर पर पुरषोतम पहलवान, प्यारसिंह , वीरबल , देवा , ध्यान सिंह, जीनू , प्रमोद जाटव, शीतल डागुर, विनोद डागुर, मुकट शर्मा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …