Breaking News

बी.एल.मील होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित

तेजल ज्ञान (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा) सीकर। सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव ग्राम कोलीड़ा निवासी बी एल मील राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस पर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन जयपुर ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा सम्मानित किए जाएंगे । मील राजस्थान में सर्वाधिक ब्लड डोनेशन करने वाली सूची में शामिल है तथा अब तक 94 बार रक्तदान कर चुके हैं । इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर पांच बार राज्य स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हो चुके हैं ।

मील ने कोरोनाकाल में भी कोरोना से गंभीर रोगियों की जान बचाने हेतु कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुई युवाओं को मोटिवेट कर 336 यूनिट से ज्यादा यूनिट प्लाज्मा डोनेट करवाया था । 27 वर्षो से शेखावाटी क्षेत्र में युवाओं की रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लाकर अब तक 225 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 25,000 से ज्यादा यूनिट डोनेट करवा चुके हैं तथा 15,000 से ज्यादा ब्लड यूनिट जरूरत के समय जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवा चुके हैं । गत वर्ष डेंगू पीड़ित रोगियों की जान बचाने हेतु एक हजार से भी ज्यादा प्लेटलेट डोनेट करवाई थी l

रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान

सीकर विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में श्री कल्याण चिकित्सालय ब्लड बैंक सीकर,सुधीर महरिया स्मृति संस्थान, शेखावाटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर सीकर , धूत होंडा एवम् नेहरू युवा संस्थान सीकर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित होगा l
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवम् नेहरू युवा संस्थान सचिव रक्तदाता मोटिवेटर बी एल मील ने बताया कि जिले में ब्लड की कमी को देखते हुऐ विश्व रक्तदाता दिवस पर आज मंगलवार प्रातः 9 बजे से शाम 3:00 बजे तक धूत होंडा पिपराली बाईपास चौराहा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा l
इस अवसर पर शाम 3 बजे पिपराली बाईपास चौराहा स्थित धूत होंडा में ही जिले में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तदाता जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से 20 से ज्यादा बार रक्तदान किया है उनका सम्मान किया जाएगा l
सम्मान समारोह में रक्त दाताओं को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया नगर परिषद चेयरमैन जीवण खां, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ,श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर के के वर्मा ,श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय अधीक्षक डॉ महेंद्र खीचड़, सहायक औषधि नियंत्रक मनोज टोंगरा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कैलाश चंद्र जाट सहित अनेक अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …