Breaking News

जाट न्याय करता है, समझौता नहीं – कुड़ी

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा – चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में समाज की बैठक बुधवार को तेजाजी का स्थान चावंडिया त.गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ मे जिलाउपाध्यक्ष श्रीमान लक्ष्मण गोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि शंकरलाल कुड़ी ने बताया कि जाट हमेशा न्याय करता आया है इस परिपाटी को समाज मजबूती से जिंदा रखें। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, भवानी राम नागा, मांगीलाल गोटिया बेँगू अध्यक्ष ,भवानी शंकर गियाड सरपंच, गंगरार अध्यक्ष हेमराज सुदरी, महामंत्री बक्षीराम ईचोलिया थे। महामंत्री तोगडा ने संचालित करते हुए 5 तोला सोना एवं सामाजिक कार्यक्रमों में कपड़े के बजाय रोकड लिफाफा देने का संकल्प दिलाया। भीलवाड़ा अध्यक्ष नागा द्वारा सबसे पहले मायरे मेँ कपड़ा बंद कर समाज में अच्छी शुरुआत की है। युवाध्यक्ष सुरेश माँडिया ने जन्मोत्सव मनाने की परिपाटी पर अंकुश लगाकर छात्रावास में सहयोग करने की अपील की। देवकिशन आजोलिया की पहल पर सभी ने पांच पौधे लगाकर हर वर्ष सभी ने पांच-पांच पौधे लगाने का संकल्प लिया। साथ ही देवकिशन आजोलिया को जिला महामंत्री चित्तौड़गढ़ के पद पर नियुक्त किया। शंकरलाल जाजून्दा, रतनलाल रणवा, भेरूलाल घोसी, गोदू लाल दौलतपुरा, लक्ष्मण कारवाल, गोपाल , रामस्वरूप, चंपालाल सरूड़िया रामेश्वर, पप्पू लाल जसवाल, माधु लाल गोटिया गुलशन कुमार ने भी विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जाजम पर लिए गए निर्णय का समाज सभी कड़ाई से पालन करें।

Check Also

जाट जन चेतना महासभा ने की, अनेक प्रतिभाएं सम्मानित

🔊 Listen to this होली मिलन में अनेक विख्यात  सामाजिक व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया, …