
तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में अग्निपथ योजना का सीकर जिले में विरोध होना शुरू हो गया है. सीकर में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने डाक बंगला से कलेक्ट्रेट परिसर तक आक्रोश रैली निकाली. इसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की वहीं, कुछ आक्रोशित युवाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने डिवाइडर पर लगे बैनर भी तोड़े. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता मौजूद है। सुबह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हजारों कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।