तेजल ज्ञान करतार सिंह चौधरी हिंडौन। देश में अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मोदी सरकार ने सेना में अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार युवाओं का गुस्साफूट पड़ा। सैकड़ों युवाओं ने शहर के मुख्य मार्गो पर होते हुए पैदल मार्च कर तहसील कार्यालय पहुंचे प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एसडीएम अनूप सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सेना में लागू किए काले कानून को वापस नही लेने पर युवाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
महाराजा सूरजमल सेना राजस्थान के युवा प्रदेशाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि सेना में भर्ती होने वाले युवाओं ने तीनों सेनाओं में मेडिकल एवं फिजिकल होने के उपरांत उन्हें टेस्ट एवं ड्यूटी ज्वाइन नहीं कराई गई है एवं उनका उम्रकाल कोरोना के कारण समाप्त हो गया है। जिससे अभ्यार्थियों के अवश्य साथ में खिलवाड़ किया जा रहा है। सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए उम्र सीमा बढ़ाई जाये। युवाओं को तीनों सेना में भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सके।
युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के लागू होने से भविष्य में सेनाओं का कार्यकाल मात्र 4 वर्ष का कर दिया है। इसका विरोध करते हैं, इसका इसके लागू होने से भविष्य में सेनाओं का कार्यकाल मात्र 4 वर्ष का कर दिया है। मोदी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही अग्निपथ योजना के काले कानून को वापस नहीं लिया गया तो युवाओं द्वारा विशाल आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान करतार सिंह चौधरी, सोनू बैनीवाल, रोबिन सिंह, सौरव जाट, चंद्रभानड जाट, गौरव, संदीप चौधरी, राहुल भास्कर, लवकुश गुर्जर ,धर्मा लहकोडिया ,, अंकित जाट, रोहित जाट ,अजय प्रजापत ,कपिल , गौरव , रविन्द्र सहित सैकड़ों युवाओं ने पैदल मार्च व बाइक रैली निकालकर तहसील परिसर में धरना में नारेबाजी की।