Breaking News

श्रीमाधोपुर में युवाओं का फूटा आक्रोश, अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में आज अचानक युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में लकड़ियां लेकर श्रीमाधोपुर शहर के मुख्य बाजार सहित गलियों में संचालित दुकानों को युवाओं ने जबरन बंद करवाया जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना के विरोध में और ढाई साल से सेना भर्ती नहीं होने और टीओडी को लेकर युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा गणेश मंदिर से हजारों की संख्या में युवा हाथों में लकड़ियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार में आ पहुंचे। अचानक बाजार में युवाओं का शोर शराबा और नारेबाजी सुनकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं जिन दुकानदारों ने दुकान खोल रखी थी। विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने जबरन दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई विरोध की सूचना के बाद अचानक मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन युवा नहीं माने मुख्य बाजार से होते हुए युवा जैन मंदिर वाली गली होते हुए एक निजी महाविद्यालय के पास पहुंच कर बैठक की, जिसमें पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर युवाओं से शांतिप्रिय प्रदर्शन करने का आह्वान किया, लेकिन युवाओं के नहीं मानने पर पुलिस ने तितर-बितर करवाया।

Check Also

जाट जन चेतना महासभा ने की, अनेक प्रतिभाएं सम्मानित

🔊 Listen to this होली मिलन में अनेक विख्यात  सामाजिक व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया, …

preload imagepreload image