Breaking News

जाट समाज की बैठक ग्राम अमरपुरा, गंगरार में संपन्न।

तेजल ज्ञान सुरेश माँडया चितौड़गढ़। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा चित्तौड़गढ़ ब्लॉक गंगरार की बैठक संरक्षक श्रीमान पृथ्वीराज सरुडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष लक्षमण गोटया ने बताया कि समाज की जाजम पर लिए गए निर्णय का सभी कठोरता से पालन करें। बैठक में जाट धर्मशाला सिंगोली चारभुजा के लिए सरपंच भवानी राम जी गयाड एवं कालूरामजी डगेर सुरजनियास ने एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की। संचालन करते हुए युवा अध्यक्ष सुरेश माँडया ने समाज की एकता कायम रखते हुए 45 गांव की सूची तैयार कर हर महीने 10 तारीख को 12:00 बजे बैठक आयोजित कर समाज सुधार, शिक्षा, पशुपालन एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर मंथन हेतु प्रस्ताव पारित किया। साथ ही अगले माह की 10 तारीख को प्रथम बैठक गुप्तेश्वर महादेव ग्राम साडास में होना निश्चित हुआ। बैठक में मांगीलाल छीतर लाल, भेरुलाल गोटया जोधपुरिया माधु लाल, नारायण लाल रूपपुरा, रामसुख, रामेश्वर, भैरू लाल, सुडाजी गोटिया झोपडिया शंकर लाल, भंवर जाजून्दा शंकर डोडवाडीया मनकड़ी, शंकर,अर्जुन भूकर साडास, गोपाल सेवदा मोहनो का खेड़ा, कालू अमरचंद डगेर, रामेश्वर सोहन कालू नंदराम जसवाल, सूरजनियास, भँवर किकडेल बादनवाडा शंकर गियाड रघुनाथपुरा, नारायण कारवाल जावलिया खेड़ा, सीताराम,डालचंद,गोपाल चंपालाल रामेश्वरजी सरुडिया अमरपुरा ने भी उपस्थित होकर अपने विचार रखे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …