तेजल ज्ञान। साहित्य शारदामंच खटीमा उत्तराखंड संस्था जिसके अध्यक्ष डॉ. रूपचंद शास्त्री(मयंक) हैं के द्वारा देशभर के साहित्यकारों को एक पटल पर जोड़ने ,उनकी प्रतिभाओं को निखारने ,परखने के उद्देश्य से पिछले एक वर्ष से -लाइव काव्यपाठ – प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन एक प्रतिभागी भाग लेता है ।
सेवढ़ा नगर के युवा कवि भूपेंद्र राणा(प्रवक्ता अ.भा. जाटमहासभा) ने भी इस प्रोग्राम मे 387 वीं प्रस्तुति के लिये अपनी उपस्थिति दर्ज की ,राणा जी की सभी रचनाओं को काफी सराहा गया।
इस शानदार प्रस्तुति के लिये साहित्य शारदामंच संस्था द्वारा अ.भा.जाटमहासभा के प्रवक्ता कवि राणा भूपेंद्र सिंह को “”साहित्य वारिधि सम्मान””प्रदान किया गया।
राणा जी के सम्मानित होनेपर समाजजनों श्री विलासपटेल जी,राजेंद्र सिंह जी,राजेंद्र आर्य जी,मंशाराम जाट जी,चंपालाल मुकाती जी,इंद्रपाल मलिक जी,रामनारायण चौधरी जी,डॉ. उर्मिला तौमर जी,अजुध्या गोदारा जी,सुनील जाट,अर्जुन जाट,महेंद्र जाट,संजय राणा, प्रिंस राणा,आदि ने शुभकामनाएं दीं।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …