तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। जाट समाज की बैठक वरणिया महादेव तहसील आमेट जिला राजसमंद वरणिया महादेव कमेटी अध्यक्ष भेरुलाल बिलवा किशनपुरिया की अध्यक्षता में 28 जून 2022 को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान शंकर लाल कुड़ी ने सामूहिक विवाह पद्धति अपनाने, सामाजिक कार्यक्रमों में अफीम एँव अन्य किसी प्रकार के नशे का उपयोग नहीं करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि तहसील अध्यक्ष आमेट काबरी महादेव जी चोखला जयसिंह जी रोज जाटया खेड़ा चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल डूँडा, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, चित्तौड़गढ़ संरक्षक डालचंद डूकिया नेवरिया, राजसमंद जिलाध्यक्ष रामलाल दतुलिया, चित्तौड़गढ़ उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोटिया, बेँगू अध्यक्ष मांगीलाल गोटिया गंगरार युवा अध्यक्ष सुरेश मांड्या, नंदराम पाथलियास, भीलवाड़ा तहसील अध्यक्ष भवानी राम नागा,धन्नालाल थरोदा, कोटडी, उपाध्यक्ष भैरूलाल डगेर, युवा अध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया सत्यनारायण जी गूगड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज में डी जे पर पाबंदी, अधिकतम 5 तोला सोना पहनने एवं कपड़ों के बजाय रोकड़ लिफाफा देने पर सभी को संकल्प दिलाया। संगठन के महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि जाट समाज वर्षो से न्याय करता आया है, हर व्यक्ति जाट से न्याय की आशा करता है अतः इस मर्यादा को कायम रखें। एवं समाज में किसी प्रकार का व्यर्थ खर्चा नहीं करके बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर खर्च करें। बैठक में मांगीलाल सेवदा फियावडी,शोभा लाल सिहपुरा, छोगा लाल मोखुंदा, बालू राम मांड का खेड़ा, उदय राम राली खेड़ा, जीतमल राली खेड़ा, किशन लाल,शिव लाल देवरिया, किशन लाल सिहपुरा, माधु लाल देवड़ा खेड़ा , किशन लाल कुड़ी पिथा का खेड़ा मांगीलाल मोरडी (मावली) माधु लाल , छोगा लाल बनेडिया खेड़ा, महादेव रणवा सरगांव, सुरेश तोगड़ा उललाई ,भेरूलाल दतुलिया भोली खेड़ा ,भेरुलाल रूपा खेड़ा ,लोभ चंद धांयला, भेरुलाल जोर, जीतमल काबरी,माधु लाल पुरोहित खेड़ा, राजू लाल बागोर कालूराम चौथपुरा, रतनलाल डुडी गुड्डा, रामचंद्र पांसल, भीमराज आकोदिया खेड़ा व सैकड़ों समाज जन उपस्थित थे। भीलवाड़ा उपाध्यक्ष सत्यनारायण गूगड में जन्मोत्सव पर खर्चा नहीं करके शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग करने की अपील की। समाज में दो भाइयों के आपसी विवाद के संबंध में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को खारिज करते हुए यह साबित किया कि समाज में कोई भी दोषी नहीं था और ना ही है। आपसी भाईचारा बनाकर संगठित समाज का निर्माण करें।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …