Breaking News

जाट समाज की विशाल बैठक में अहम् फैसले


तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। 17 जुलाई 2022 राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं बदनोरा जाट सभा गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वाधान में समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक अजमेर जिले के परगणा अध्यक्ष उदयलाल नरादनियाँ की अध्यक्षता में बन्नी का देवनारायण ग्राम भारलियास पंचायत सोडार तहसील हुरडा, जिला भीलवाड़ा मेँ संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने समाज को खोखला कर रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाते हुये सभी से सामूहिक विवाह अपनाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा अध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, राजसमंद अध्यक्ष रामलाल दतुलिया, महावीर स्वामी अध्यक्ष बदनोरा जाट सभा गुलाबपुरा, शिक्षाविद जमनालाल मुवाल, सचिव लादू लाल, भवानी राम नागा, माधुलाल राँदेडा, ताराचंद मुडवाडिया, पुखराज खखडावा, देवकरण जी धोली पूर्व सरपंच, हंसराज राँदेडा सरपंच पालडी, भैरू लाल डगेर, रामस्वरूप सारण, अध्यापक सांवरलाल ईश्वरलाल भैरूलाल एवं युवा जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया युवा अध्यक्ष हेमराज गढ़वाल बनेडा, हस्तीमल महला, राष्ट्रीय तेजवीर सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू लाल बडला, जिलाध्यक्ष शंकर लाल खाखल उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यक्रमों में कपड़े का लेनदेन नहीं करने एवं सगाई समारोह में सवा तोला सोना एवं पाव भर चांदी पहनाने का निर्णय लिया गया। जिसकी पालना करने का संकल्प लिया। महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए समाज के सभी विवाद जाजम पर हल करने एवं समाज में व्याप्त कुरीतिया नशा, मृत्यु भोज शादियां में अंधाधुंध खर्च करने पर अंकुश लगाने की अपील की। जाजम पर दहेज प्रताड़ना के मामले का निस्तारण किया गया। कवि कान जी ने अपनी कविताओं के माध्यम से नशे एवं सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए समाज को जागृत किया। बैठक में शिवलाल, घासी लाल, सांवरलाल गियाड, कैलाश कल्याण आदि ने विचार व्यक्त किये। शिक्षाविद जमुनालाल मुवाल ने शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा मंदिर छात्रावास में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …