Breaking News

शिव वाटिका में यूथ क्लब घसीपुरा ने 101 पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश,

तेजल ज्ञान (महेंद्र सिंह खोखर) राजस्थान सीकर। कांवट घसीपुरा शिव मंदिर घसीपुरा में शिव वाटिका में यूथ क्लब घसीपुरा ने 101 पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश यूथ क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण को बचाने के लिए शिव वाटिका में अशोक,चमेली,गुलाब आयुर्वेद के पेड़ लगाकर रखरखाव की जिम्मेवारी लेकर पेड़ लगाए यूथ क्लब घसीपुरा की ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने पर क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने यूथ क्लब को हार्दिक हार्दिक धन्यवाद शुभकामनाएं दी यूथ क्लब घसीपुरा ने 3 वर्ष पूर्व राजकीय स्कूल घसीपुरा में पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने की शुरुआत की थी वह कार्य लगातार जारी है और भविष्य में भी क्षेत्र में ऐसे ही कार्य किए जाएंगे इस दौरान शिव मंदिर पुजारी रोहिताश योगी पंचायत समिति सदस्य भीमाराम खोखर रामनिवास खोखर गणपतराम दवात मानाराम खोखर रूडमल खोखर महेंद्र सिंह खोखर घनश्याम खोखर सरवर खोखर अशोक बिट्टू मनीष प्रकाश मुडं सुभाष शर्मा नरेंद्र प्रदीप अमित बबलू निशांत वीरेंद्र विक्की खोखर उपस्थित समस्त यूथ क्लब घसीपुरा।

Check Also

जाट जन चेतना महासभा ने की, अनेक प्रतिभाएं सम्मानित

🔊 Listen to this होली मिलन में अनेक विख्यात  सामाजिक व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया, …