तेजल ज्ञान (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा) राजस्थान सीकर। खंडेला पंचायत समिति में मुरारी लाल पारीक विकास अधिकारी पंचायत समिति खंडेला मोहनलाल सैनी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मेहरो की ढाणी के सानिध्य में ग्रीन पथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पंचायत समिति परिसर में अर्जुन हारशृंगार अशोक कंडेर बोगनवेलिया नीम चंपा इत्यादि के फूलदार व छायादार पौधे अमीचंद शेषमा किशन लाल शर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी बजरंग लाल शर्मा सहायक विकास अधिकारी नवरंग लाल वर्मा ग्राम विकास अधिकारी रिशपाल सिंह निठारवाल कनिष्ठ सहायक प्रल्हाद बिजारणिया श्रीमाधोपुर द्वारा लगाए गए तथा पौधे ग्रीनपथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए और ग्रीन पथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गोवटी पलसाना बरसिंहपुरा में किया वृक्षारोपण
गोवटी पलसाना में ग्रीन पथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण किया साथ में बरसिहपुरा गाँव के खेल मैदान और शमशान भूमि पर ग्रीन पथ वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस मौक़े पर रणजीत जटराणा,प्रभात जटराणा,हाथीसिंह ,छीतरमल हरितवाल,धर्मेन्द्र भामु लक्ष्मण सिंह शेखावत ,किशन जागिड ,सावरमल ,प्रभात फौजी ,प्रेम सिंह भादु श्री गोपाल सिंह शेखावत व श्री अमीचंद शेषमा आदि उपस्थित रहे पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गए श्री रणजीत सिंह व ग्रामीण वासियों ने पेड़ पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ली आज कुल 57 पौधे पौधे लगाकर के ट्री गार्ड लगाए गए हैं कुल ढाई सौ पौधे सोसाइटी ने उपलब्ध करवाई है
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बरगद पीपल नीम के लगभग 150 पेड़ लगाये गये है व पारस पीपल बरगद नीम मॉल श्री अशोक के पौधे लगाए गए हैं तथा नींबू आम अमरूद मौसमी इत्यादि के फलदार पौधे ग्रामीणों को वितरण किए गए हैं इन सभी पेड़ों का वितरण ग्रीन पथ वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा नि शुल्क किया गया है।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …