तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। शामली उत्तरप्रदेश सूरजमल राष्ट्रीय जाट ट्रस्ट द्वारा 21 जुलाई 1857 के क्रांतिकारी बाबा शाहमल के बलिदान दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए जाट समाज की एकजुटता पर बल दिया गया। शहर के करनाल रोड स्थित एमएस फार्म में सूरजमल राष्ट्रीय जाट ट्रस्ट द्वारा 1857 के क्रांतिकारी बाबा शाहमल तोमर के बलिदान दिवस पर सवेरे हवन पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने आहुति प्रदान की। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ समाज के गणमान्य लोगों ने शहीद शाहमल तोमर, महाराजा सूरजमल व शहीद मोहर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि युवाओं को नशे सहित अन्य बुराईयों को दूर रखना होगा। समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने और मृत्यु भोज पर पाबंदी लगाने पर भी विचार किया है।
Check Also
जाट महाकुंभ जयपुर को लेकर भीलवाड़ा में तैयारियां जोरों पर
🔊 Listen to this तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। 5 मार्च रविवार 2023 को जाट …