Breaking News

भादू परिवार ने अपने पिता की स्मृति में दिए, नव निर्माण धर्मशाला के लिए 51000…

तेजल ज्ञान धार। धार जिले के ग्राम दिलावरा में श्री केसरी लाल जी जाट का स्वर्गवास हो गया था। गांव में कार्यक्रम करने की कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण भादू परिवार ने धार में कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में समाज के कुछ वरिष्ठजन भी आए थे। सभी ने भादू परिवार के साथ बातचीत करके कहा की आनेवाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अखिल भारतीय जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल एवं देवकरण जाट भगवा परिवार के अध्यक्ष एवं अन्य समाजजनों के विचारों से प्रेरित होकर गोविंद, गौरव,  जमुना लाल, अमृत लाल भादू परिवार ने अपने ही गांव में नव निर्माण धर्मशाला के लिए भादू परिवार ने अपने पिताजी की स्मृति में 51000, रु की राशि दी। और साथ ही समशान के रास्ते में विश्राम गृह निर्माण भी भादू परिवार ही करवाएगा। यह जानकारी अखिल भारतीय जाट महासभा इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी सुनील जाट ने दी।

Check Also

एक सुनहरा अवसर और सफलता की नई उड़ान

🔊 Listen to this Tejal Gyan! आज के दौर में हर कोई आर्थिक स्वतंत्रता और …