Breaking News

हरियाणा कि बेटी प्रिया मलिक ने कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। जींद के चौ. भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की खिलाड़ी प्रिया ने इटली में चल रही विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। 73 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया ने फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की पहलवान मरीया जेनकीना को पहले ही बाउट में 10-0 से हराया।
प्रिया के पिता जयभगवान आर्मी से रिटायर होने के बाद स्पेशल पुलिस आफिसर की नौकरी कर रहे हैं। जयभगवान ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि साल 2017 में जब प्रिया सातवीं कक्षा में पढ़ती थी, तब उसने कुश्ती खेलना शुरू किया। वह टीवी पर निडानी गांव की पहलवान अंशु मलिक का टीवी पर मुकाबला देख रही थी, तब उसने अपने पापा से कहा कि वह भी कुश्ती करेगी। जिसके बाद उसके पापा ने स्कूल में उसकी ट्रेनिंग शुरू कराई। प्रिया के चाचा राकेश मलिक आर्मी में सूबेदार हैं और कुश्ती के कोच हैं। प्रिया का लक्ष्य 2024 में ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। मांचढ़ा जाट समाज परिवार व तेजल ज्ञान समाचार पत्र की तरफ से प्रिया को हार्दिक बधाई।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …