Breaking News

7 अगस्त 2022 को शनि महाराज आली त.कपासन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा 7 अगस्त 2022 रविवार को समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जाट धर्मशाला शनि महाराज आली त. कपासन जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नजर, चश्मे,कालापानी, मोतियाबिंद ,नासूर पर्दे की बीमारी आदि की निःशुल्क जांच एवं परीक्षण के पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों को आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी जाएगी। परीक्षण के पश्चात मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सहित गोमाबाई नेत्रालय नीमच मेँ निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किये जाएगेँ। अतः आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शिविर का लाभ लेवेँ। नेत्र रोगी अपना आधार कार्ड साथ लावेँ। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रतनलाल डूँडा ने सर्व समाज से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शिविर का लाभ उठाने की अपील की। जाट समाज की बैठक भी आयोजित होगी जिसमें सामाजिक मंथन होगा।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …