तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिया दिया है. विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है. विनेश फोगाट ने श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0 से हराकर ये मैच अपने नाम किया. विनेश फोगाट ने विमेंस 53 KG वेट कैटेगरी में ये मेडल अपने नाम किया. इससे पहले विनेश फोगाट ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 KG वेट कैटेगरी और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 KG वेट कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल जीता था. फोगाट को माचेडा जाट समाज परिवार व तेजल ज्ञान समाचार पत्र परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …