



तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक रविवार को घाटी का भैरू नाथ ग्राम कबराडिया तहसील मांडल जिला भीलवाड़ा में जगदीश चौखला अध्यक्ष मांगीलाल कस्वा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने जाट समाज को बाल विवाह एवं दिखावटी खर्चों पर अंकुश लगाने हेतु सामूहिक विवाह पद्धति अपनाने की अपील की एवं कहां कि प्रदेश में चल रहे ओबीसी आरक्षण हेतू आंदोलन मेँ समाज को आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, राजसमंद जिलाध्यक्ष रामलाल दतुलिया, अजमेर परगना सचिव सांवरलाल खँदोलिया, सांवरमल मान, आसींद अध्यक्ष माधुलाल राँदेडा कोटडी अध्यक्ष धन्नालाल थरोदा, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा, हुरडा अध्यक्ष ताराचंद मुडवानिया, देवकरण ज्याणी सरपंच धोली, लेहरु लाल सरपंच नाथड़ियास जिला चित्तौड़गढ़ से उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोटिया, सुरेश मांड्या, दही लाल नाँदसा लांबिया कँला भैरूनाथ कमेटी के अध्यक्ष उगम लाल मांदल, भैरूलाल भंडारी थे। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने बताया कि समाज को नशा, मृत्यु भोज एवं फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाकर शिक्षा पर ध्यान देने पर ही समाज की उन्नति संभव है। संगठन द्वारा जिले में जन्मोत्सव पर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग हेतु चल रहे अभियान से जाट छात्रावास भीलवाड़ा आज सुचारू रूप से चल रहा है एवं लाइब्रेरी का कार्य प्रगति पर है। कवि कानाराम हनुतिया ने समाज में व्याप्त कुप्रथा़ओँ पर कटाक्ष करते हुए कपड़े के लेनदेन एवं सोना पहनने की परंपरा को समाज के लिए सबसे बड़ा घातक बताया। जिस पर जाजम पर विराजमान मौत बिरान ने सहमति देते हुए कपड़े के बजाय रोकड़ लिफाफा एवं सगाई समारोह में सवा तोला सोना एवं 250 ग्राम चांदी पहनाने का निर्णय लिया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिकिशन डीया ने कहा कि किसान अपने हकों के लिए सदैव सरकार से लड़ते रहें। एँव आप पटवारी के पास जाकर गिरदावरी स्वयं करवाये तथा फसल का बीमा अवश्य करावेँ। आगामी बैठक 21 अगस्त 2022 को देवनारायण का स्थान मोडलियास जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगी। बैठक में लेहरु लाल शिवलाल ने भी विचार व्यक्त किये।





