Breaking News

राजस्थान न्यांयिक सेवा परीक्षा में जाट समाज की बेटी अंजलि जानू ने किया टॉप

तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस आरजेएस सिविल जज कैडर-2021 के मंगलवार को जारी हुए परिणाम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की धीरदेसर चोटियान निवासी अंजली जानू ने परीक्षा में टॉप किया। अंजली ने बताया कि सेल्फ स्टडी कर दूसरे प्रयास में आरजेएस टॉप करने में सफलता प्राप्त की है। इस सफलता का श्रेय माता-पिता और दोस्तों को देती हैं। उनके पिता सुरेश कुमार जानू बीदासर के स्कूल में पुस्कालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और माता सुधा जानू रिड़ी में राजकीय विद्यालय में अध्यापिका हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद आरजेएस की तैयारी में जुट गई।माचेडा जाट समाज परिवार व तेजल ज्ञान समाचार पत्र परिवार की तरफ से अंजली जानू को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …