Breaking News

लोहरवाड़ा ग्राम विकास अधिकारी खेमसिंह सामोता को दी विदाई

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर राजस्थान। सीकर ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा में खेमसिंह सामोता के 60 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम विकास अधिकारी पद से सम्मान समारोह ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा में सरपंच अनीता मीणा के अध्यक्षता में किया गया जिसमें उनकी कार्यशैली एवं की गई सेवा की सराहना की गई इनकी पुत्री आशा सामोता को भी साफा पहना कर सम्मान किया गया नेकीराम खोखर ग्राम विकास अधिकारी एवं सोहन लाल मीणा सहायक विकास अधिकारी एवं प्रभु दयाल मीणा कनिष्ठ सहायक का भी माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया उसमें गांव के शिवपाल सामोता, ग्यारसी लाल मीणा, सरजीत सामोता, गोपाल सामोता, छितरमल सामोता, ब्रह्मानंद सामोता, निरंजन शर्मा, शंकर लाल शर्मा मुकेश पीटीआई आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …